Featuredदेश

आडवाणी को भारत रत्न मिलते ही नाराज हुए मुस्लिम समुदाय, बोले- बाबरी गिराने वालों को दिया जा रहा है इनाम

Spread the love

छत्तीसगढ़
नई दिल्ली/स्वराज टुडे: केंद्र सरकार ने देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और तीन बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी साझा की है।

आडवाणी को राम मंदिर आंदोलन के दौरान उनकी अग्रणी भूमिका के लिए भी जाना जाता है। उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा पर जमात-ए-इस्लामी की ओर से बयान आया है जिसमें जमात के उपाध्यक्ष मलिक मोहतसिम खान ने कहा कि उन्हें (आडवाणी को) बाबरी मस्जिद गिराने का इनाम मिला है।

जमात-ए-इस्लामी के उपाध्यक्ष ने क्या कहा?

जमात-ए-इस्लामी के उपाध्यक्ष मलिक मोहतसिम खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”देश चलाने वाली सरकार नफरत की राजनीति कर रही है, संविधान का उल्लंघन कर रही है, लोकतंत्र का उल्लंघन कर रही है।” । यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि सरकार शांति और भाईचारे के लिए काम करने वालों को पुरस्कृत करेगी, इसीलिए बाबरी विध्वंस करने वालों को पुरस्कृत किया गया है।’ यह सब सरकार के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हो रहा है।”

मलिक मोहतसिम खान ने आगे कहा कि देश की जनता को सोचना चाहिए कि सरकार किसके लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ”सरकार को देखना होगा कि क्या वह संविधान को बचाने के लिए काम कर रही है? क्या वह संविधान बचाने के लिए काम कर रहे हैं?”

पीएम ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट शेयर कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की जानकारी दी। पीएम ने लिखा, ”मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और उन्हें इस सम्मान से सम्मानित होने पर बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से लेकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक शुरू होता है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।”

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button