Featuredदेश

हार्ट अटैक नहीं हत्या…पति ने ही की थी SDM निशा नापित की हत्या, पुलिस ने किए कई सनसनीखेज खुलासे

Spread the love

मध्यप्रदेश
डिंडोरी/स्वराज टुडे : कल तक जो मामला हार्ट अटैक से मौत का था वो अब हत्या और साजिश की सनसनीखेज कहानी बन गई है। रविवार को डिंडोरी जिले के शहपुरा में पदस्थ SDM निशा नापित की मौत हो गई थी।

शुरुआत में कहा जा रहा था कि, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है लेकिन पुलिस जांच में कुछ और ही बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार निशा नापित के पति मनीष शर्मा ने तकिए से मुंह दबाकर उनकी हत्या की थी। मनीष शर्मा पर पैसों के लिए निशा नापित की हत्या करने का आरोप है।

रविवार को करीब चार बजे शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनीष शर्मा ही निशा नापित को लेकर गया था। वहां डॉ. रत्नेश द्विवेदी ने उनकी जांच की तो बताया कि निशा की मौत पहले ही हो चुकी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो सकेगी। सोमवार को पोस्टमॉर्टम हुआ तो उसमें पता चला कि निशा नापित की हत्या हुई है। पुलिस का कहना है कि ग्वालियर निवासी 45 वर्षीय मनीष शर्मा से निशा का परिचय मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुआ था। दोनों की शादी तीन अक्तूबर 2020 को हुई थी।

गायत्री मंदिर में हुई थी दोनों की शादी

निशा और मनीष ने मंडला के गायत्री मंदिर में शादी की थी। निशा और मनीष के बीच कई बातों को लेकर विवाद हो रहा था। मनीष चाहता था कि निशा अपने सर्विस रिकॉर्ड समेत अन्य जगहों पर नॉमिनी के तौर पर उसका नाम दर्ज करें। निशा इस बात को लेकर राजी नहीं थी। इसी बात को लेकर रविवार को भी दोनों में जमकर विवाद हुआ था और मनीष ने निशा की हत्या कर दी थी।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button