Featuredदेश

ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के 11 नामी विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित, यूजीसी ने जारी की लिस्ट

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के 11 नामी सरकारी विश्वविद्यालय को UGC ने डिफाल्टर सूची में डाल दिया गया है. जिसमें से राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि, IIIT, साथ ही दुर्ग और बिलासपुर के भी विश्वविद्यालयों के नाम इस सूचि में शामिल किए गए हैं।इसके साथ ही देशभर की लगभग 432 यूनिवर्सिटीज का नाम भी इसमें शामिल है।

गाइडलाइन का नहीं किया पालन :

सूत्रों के मुताबिक इन विश्वविद्यालय ने UGC विश्वविद्यालय के अनुदान आयोग की बनाई गई गाइडलाइन का पालन नहीं किया है। इसके बाद भी नाम सार्वजनिक किए गए हैं। UGC ने इन विश्वविद्यालयों को फाइनल रिमाइंडर जारी कर दिया है। जिसके बाद से यहां हड़कंप की स्थिति है।वहीं UGC की ओर से निर्देश दिया गया है कि वो जल्द से जल्द इस संस्थान में लोकपाल की नियुक्ति कराएं। जिससे विद्यार्थियों से जुड़े हुए प्रकरणों को सुलझाया जा सके। इसके साथ ही UGC ने डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों को 31 जनवरी 2024 तक ही लोकपाल को नियुक्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

इन विश्वविद्यालय को किया डिफाल्टर घोषित :

यूजीसी ने छत्तीसगढ़ के 11 विश्वविद्यालय को किया डिफाल्टर घोषित कर दिया है जिनमें से आयुष विश्वविद्यालय रायपुर, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर,छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय,इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर,कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर,शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ साथ ही महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय पाटन सरगुजा विश्वविद्यालय इसमें शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें :  कोरबा पुलिस ने 02 बालिकाओं को किया दस्तयाब, इस वर्ष कुल 394 गुम इंसान को किया जा चुका है बरामद

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button