एनएलसी इंडिया लिमिटेड में अपरेंटिस के 600 से अधिक पदों पर वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: बेरोजगारी के दौर में नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (NLC Apprentice Recruitment 2024) खबर है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती (NLC Apprentice Vacancy) निकाली है।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 632 पदों की रिक्तियों पर भर्ती (NLC Apprentice Bharti) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 है। यहां आप एनसीएल अपरेंटिस के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।

किस पद पर कितनी वैकेंसी

एनएलसी अपरेंटिस के कुल 632 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें मेकेनिकल इंजीनियरिंग के 75 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 78 पद, सिविल इंजीनियर के 27, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 94 समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी है। यहां ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 318 और तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए 314 पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता

एनएलसी अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले NLC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर NLC Appentice Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
  4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  5. यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।

चयन प्रक्रिया

एनएलसी अपरेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

एनएलसी अपरेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15, 028 रुपये दिए जाएंगे। जबकि तकनीशियन अपरेंटिस के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 12,524 रुपये दिए जाएंगे।

विज्ञापन :

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -