Featuredछत्तीसगढ़

शा. उ. मा. विद्यालय गोबरीपाट में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़
करगी रोड-कोटा/स्वराज टुडे: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरी पाट मे स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी अनुविभागीय अधिकारी कोटा का आगमन हुआ। इस मौके पर उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि- 30 वर्ष का ज्योति पुंज था।
ज्ञान पुष्प का सुरभि कुंज था l
मस्तक पर वो अरुनिम रेखा,
चकित रह गया जिसने देखा ll
पश्चिम की धरती पर सनातन संस्कृति का ध्वज गाड़ने वाले नरेंद्र नाथ दत्त को आज पूरी दुनिया स्वामी विवेकानंद के नाम से जानती है।

IMG 20240112 WA0038

धर्म,दर्शन, वेद, साहित्य, पुरान व उपनिषदों के ज्ञाता स्वामी विवेकानंद ने पश्चिमी देशों के बड़े-बड़े विद्वानों को बौना साबित कर भारत को विश्व गुरु के रूप में पुनर्स्थापित किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज हम विकासशील भारत से विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है, भारत को विकसित भारत बनाने में हमारे युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होगा। हमारे युवाओं को किस तरह सफलता का पथ निर्माण करना चाहिए, इसके लिए भी उन्होंने मार्गदर्शन दिया, साथी कई उदाहरण प्रस्तुत किये।

इसके पश्चात मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम के तहत संस्था में निर्माण अमृत- वाटिका का उद्घाटन कर NSS के पूर्व वॉलिंटियर्स को राष्ट्रीय सेवा योजना का A सर्टिफिकेट का वितरण किया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच महेशीया मरकाम, श्री फेकू लाल साहू, ईश्वर श्याम ,संस्था प्राचार्य श्रीमती रजनी सिंह, व्याख्याता उपेंद्र सिंह ठाकुर, प्रमिला मिरी, तृप्ता प्रेम, अमित कुमार, संकुल के शिक्षक शिक्षिका – इंदु, गीतू, महिमलता, बालेश्वर एवं 400 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कुमार गौरव गुप्ता ने सभी का आभार प्रदर्शन कर युवाओं को नवीन भारत निर्माण की शुभकामनाएं व्यक्त की।

यह भी पढ़ें :  साली ने संबंध बनाने से किया इनकार तो जीजा ने मार डाला, कूड़े के ढेर में मिला कटा हुआ सिर

*विकास तिवारी की रिपोर्ट*

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button