नई दिल्ली/स्वराज टुडे: कर्नाटक के मैसूर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मैसूर जिले के जयलक्ष्मीपुरम स्थित जाने माने विद्यालय में रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है।
विद्यालय में कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले 13 साल के छात्र के साथ उसके तीन सहपाठियों ने विद्यालय परिसर में ही मारपीट की है। इस दौरान छात्र के निजी अंगों में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित छात्र का उपचार अस्पताल में चल रहा है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित छात्र को परेशान करते थे आरोपी
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आरोपी छात्र पीड़ित को प्रतिदिन परेशान करते थे और उससे मोबाइल और पैसे मांगते थे। आरोप है कि तीनों 25 अक्टूबर को कक्षा 8वीं के छात्र को स्कूल के वॉशरूम में ले गए, जहां पर उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान उसके निजी अंगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
विभिन्न धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन बाद में परिवार और रिश्तेदारों के दबाव में आकर लक्ष्मीपुरम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) और 125(B) और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है।
स्कूल प्रबंधन को बनाया गया आरोपी नंबर एक
पुलिस में की गई शिकायत में विद्यालय प्रबंधन प्रमुख और शिक्षक को आरोपी नंबर 1 (A1) के रूप में नामित किया गया है। वहीं, तीन छात्रों को किशोर जे1, जे2 और जे3 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में स्कूल प्रशासन की भूमिका की जांच की जा रही है।
स्कूल प्रबंधन का उद्देश्य शिक्षा के नाम पर पालकों से केवल फीस वसूल करना नहीं होता, बल्कि विद्यार्थियों को अनुशासन और नैतिक शिक्षा के साथ उनके क्रियाकलापों पर ध्यान देना भी जरूरी होता है। अनेक मामलों में पीड़ित विद्यार्थियों की शिकायतों को शिक्षकों अथवा स्कूल प्रबंधन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जाता जिसके कारण गंभीर परिणाम सामने आते हैं । बच्चों के शाला परिसर में प्रवेश करते ही स्कूल प्रबंधन ही उनके असली अभिभावक बन जाते हैं और माता-पिता भी इसी विश्वास के साथ अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं ।
तह भी पढ़ें: आगरा में जिस लड़की का रेप हुआ आरोपी के वकील ने उसे शराब पिला फिर किया रेप! भागने के चक्कर में पैर भी टूटा
तह भी पढ़ें: एम्स में नौकरी का बंपर ऑफर! इन पदों पर बिना परीक्षा मिलेगी डायरेक्ट जॉइनिंग, जानिए महत्वपूर्ण तिथियां

Editor in Chief




















