8 अक्टूबर से रहस्यमय ढंग से लापता पूर्व पार्षद के बेटे का अब तक नही मिला कोई सुराग, परिजनों ने की मदद की अपील

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे: वार्ड क्रमांक 18 स्टेशन पारा सक्ती निवासी अनिल रौतिया का 29 वर्षीय पुत्र खगेश रौतिया मुम्बई से सक्ती लौटते वक्त बीच रास्ते से ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गया । किसी अनहोनी की आशंका से परेशान परिजनों ने खगेश के गुमशुदगी की रिपोर्ट सक्ती थाना में दर्ज करा दी है।

पूर्व पार्षद अनिल रौतिया ने बताया कि उनका बेटा खगेश अपने एक साथी सतीश के साथ पिछले माह  27 सितंबर को घूमने जाने निकला था । एक दिन बाद पता चला कि दोनों मुम्बई पहुंच गए हैं । फिर 7 अक्टूबर को सतीश उनके बेटे खगेश को वापसी की ट्रेन में बिठाकर खुद मुम्बई में ही रुक गया । ये बात खगेश ने खुद मोबाइल फोन पर बताई । इसके बाद 8 अक्टूबर की सुबह लगभग 9 बजे तक खगेश से उनकी बात होती रही, फिर अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया । उस वक़्त वो नागपुर स्टेशन पहुंचने की बात बताया था ।

जब अगले दिन तक वो घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सक्ती पुलिस को देते हुए उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई । तब से लेकर आज तक पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी हुई है ।

पिता अनिल ने बताया कि वे लोग भी अपने सारे सगे सबंधी- रिश्तेदारों और खगेश के मित्रों से संपर्क कर उसका सुराग हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक सफलता नही मिली है ।

उन्होंने लोगों से मदद की अपील करते हुए कहा कि उनके बेटे का कोई भी सुराग मिलने पर तत्काल इसकी सूचना उनके मोबाइल नम्बर 6262366739 अथवा 8085329314 पर देवें। उन्होंने अपने बेटे का सुराग देने वाले को उचित इनाम देने की भी घोषणा की है।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -