बिहार
गया/स्वराज टुडे: बिहार के गया जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र के बैदा गांव में सोमवार को हुई एक शादी की शहर में बड़ी चर्चा हो रही है. गांव के लोग इस शादी के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।दरअसल यह शादी एक 70 वर्षीय वृद्ध और 25 वर्षीय युवती की है. इसके बाद से ही यह शादी चर्चा में आ गई है. ये शादी दोनों की रजामंदी से हुई है. बाराती गांव के लोग और मीडिया गवाह बनी.
युवती के परिजनों की सहमति
दादा, नाना की उम्र में शादी करने की बात जिसने भी सुनी वो हैरान रह गया. ये शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई है.कलीमुल्लाह ने शादी के लिए रेशमा के पिता से बात की थी और अपने हालात बताए थे. जिसके बाद शादी की बात चली तो रेशमा भी राजी हो गई और फिर दोनों की शादी हो गई.
पहली पत्नी की मौत चार वर्ष पूर्व हो गयी थी
ग्रामीणों ने बताया कि बैदा गांव निवासी 70 वर्षीय मो कलीमुल्लाह नूरानी ने आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव की 25 वर्षीय रेशमा परवीन से शादी रचा ली और उसे अपनी दुल्हन बनाकर अपने घर ले आये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 70 वर्षीय वृद्ध कलीमुल्लाह नूरानी की पहली पत्नी की मौत चार वर्ष पूर्व हो गयी थी.
छह बेटियां व एक बेटा के बाप हैं कलीमुल्लाह नूरानी
उनकी छह बेटियां व एक बेटा है. उनका बेटा मो हसन पड़ोस में दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा है. इधर, पहली पत्नी की मौत के बाद मो.कलीमुल्लाह नूरानी अकेले पड़ गए थे. घरेलू काम करने में दिक्कतें हो रही थीं. खैर, पूरे रीति रिवाज के साथ दोनों का निकाह सम्पन्न हुआ है और वे दोनों इससे काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें: युवक ने किया था सुसाइड, अंतिम संस्कार के बाद घरवालों ने फोन चेक किया तो हो गया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: IIT की परीक्षा पास की लेकिन बकरी चराने को मजबूर; वजह जानकर होगा अफसोस
Editor in Chief