Featuredखेल

67वीं राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का दूसरा दिन संपन्न…क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़, दिल्ली और महाराष्ट्र की टीम ने मारी बाजी

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 के तहत आज बालक-बालिका 14 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बेसबॉल मैच आयोजित किए गए। लीग मैच 19 वर्ष बालक आयु वर्ग में महाराष्ट्र को हराकर चंडीगढ़, तेलंगाना को हराकर दिल्ली, सीबीएसई को हरा विद्याभारती, तमिलनाडु को हराकर हरियाणा, बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में मध्यप्रदेश को हराकर तेलंगाना ने जीत हासिल की। क्वाटर फाइनल बालक 19 वर्ष आयु वर्ग में विद्याभारती को हराकर महाराष्ट्र, चंडीगढ़ को हराकर छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर को हराकर दिल्ली, हरियाणा को हराकर मध्यप्रदेश ने जीत हासिल की।

IMG 20240130 WA0052

क्वाटर फाइनल बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में आंध्रप्रदेश को हराकर चंडीगढ़, हरियाणा को हराकर महाराष्ट्र, केरल को हराकर छत्तीसगढ़, तेलंगाना को हराकर दिल्ली ने विजय प्राप्त की। क्वाटर फाइनल बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में मध्यप्रदेश को हराकर दिल्ली, तेलंगाना को हराकर छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश को हराकर महाराष्ट्र और हरियाणा को हराकर सीबीएसई ने जीत दर्ज की। क्वाटर फाइनल बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में तेलंगाना को हराकर दिल्ली ने जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें :  बीच उड़ान में टूट गई प्लेन की कैनोपी, डच महिला पायलट ने दिखाई बहादुरी, करा दी सेफ लैंडिंग, वीडियो देख आपकी भी बढ़ जाएगी धड़कने

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button