Featuredकोरबा

आदिवासी शक्तिपीठ में बूढ़ादेव ठाकुर देव एवं सरना देव का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 10/11/2024 को सर्व आदिवासी समाज अयोध्या पूरी जेलगांव दर्री में आदिवासी शक्तिपीठ स्थल पर बूढ़ादेव, ठाकुर देव एवं सरना देव का स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया इस आयोजन स्थापना के कार्यक्रम में विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के मुख्य पुजारी रामचरण गोंड, बहुर सिंह ध्रुव श्री जोगी सिदार एवम मांझी लिंगो सहित उरांव समाज के जशपुर, झारखंड से पधारे पुजारी ने सरना देव जी का आदिवासी रूढ़िजन परंपरा के आधार पर स्थापना एवं पूजन के कार्यक्रम को संपन्न कराया।

IMG 20241110 WA0051 IMG 20241110 WA0053

तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन में श्रम एवं उद्योग वाणिज्य कैबिनेट मंत्री श्री लखन देवांगन जी के प्रतिनिधि के रूप में श्री नरेंद्र देवांगन जी एवं नगर पालिका निगम कोरबा के महापौर श्री राज किशोर प्रसाद शक्तिपीठ के संस्थापक एवं संरक्षक श्री रघुवीर सिंह मार्को शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राज के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

IMG 20241110 WA0057 IMG 20241110 WA0048

उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के संबोधन में श्री राजकिशोर प्रसाद एवं श्री नरेंद्र देवांगन जी ने अपनी शुभकामनाएं सहित अपनी बात रखी एवं समाज के मांग पर सामुदायिक भवन हेतु श्री नरेंद्र देवांगन जी के द्वारा माननीय कैबिनेट मंत्री के तरफ से 15 लाख की घोषणा की गई साथ ही राजकिशोर प्रसाद जी महापौर नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा भी मांगी गई मांगों को त्वरित निराकरण हेतु आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष के आसंदी से श्री रघुवीर सिंह मार्को ने आदिवासी सांस्कृतिक इतिहास को बड़े विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों के सामने रखें।

IMG 20241110 WA0050 IMG 20241110 WA0054

तत्पश्चात आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान ने भी अपने विचार एवं समाज के द्वारा मांगी गई मांगों को अतिथियों के समक्ष रखा शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज जी ने भी अपने विचार रखें अंत में आए हुए अतिथियों ने बेहतरीन कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं आयोजक मंडल को धन्यवाद दिया और भविष्य में हमेशा सहयोग की बात भी कहीं अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष वासुदेव भगत जी के द्वारा आए हुए अतिथियों एवं उपस्थित भारी जन समुदाय को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें :  श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

IMG 20241110 WA0047IMG 20241110 WA0049 1

उपरोक्त अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष श्री सेवक मरावी जिला महासचिव डॉक्टर श्यामलाल कंवर महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रूपा तिर्की जंगो राइतार मातृशक्ति संघ के सभी सम्माननीय पदाधिकारी संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका युवा प्रकोष्ठ सहित भारी संख्या में सामाजिक बन्धुओं के साथ-साथ आम नागरिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि एमआईसी सदस्य पाषर्दगड़ सरपंच गण सहित सर्व आदिवासी समाज अयोध्या पुरी के पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम को उपस्थित लोगों ने भारी सराहा ।

यह भी पढ़ें: इंजन और बोगी के बीच क्यों दब गया रेलकर्मी, मौत के बाद जांच रिपोर्ट में ये वजह आई सामने

यह भी पढ़ें: कबाड़ व्यवसायी मुकेश साहू के घर पर जीएसटी का छापा, गोपनीय ढंग से हो रही कार्रवाई, शहर के कबाड़ व्यवसाईयों में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: उदयपुर में 4 लड़कों के साथ आधी रात को कमरे में थी थाईलैंड की 24 साल की लड़की, जानें क्या हुआ कि चल गई गोली…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button