SBI बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन) और क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों पर भर्ती शुरू की गई है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 14 अगस्त 2024 है. इस भर्ती के तहत, 68 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आइये आवेदन करने से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, पदों के ब्योरा, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
SBI में नौकरी के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चााहिए. साथ ही संबंधित स्पोर्ट फील्ड में कम से कम 3 साल अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवार जिला लेवल, स्टेट लेवल, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय लेवल पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी की ओर से प्रतिनिधित्व कर चुका हो या टीम का सदस्य हो.
SBI में नौकरी के लिए अनिवार्य उम्र सीमा क्या है?
● ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों के लिए उम्मदीवर की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल के बीच होनी चाहिए.
● क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल के बीच होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पदों का ब्योरा
● ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन)- 17 पद
● क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन)- 51 पद
SBI में नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करें?
● आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
● वहां होम पेज पर मौजूद SBI Recruitment 2024 लिंक पर .
● वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
● मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
● आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
● आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें: आईबीपीएस क्लर्क के लिए निकली बम्पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई
यह भी पढ़ें: फिर एक प्लेन क्रैश, 10 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा, अनेक लोगों के मारे जाने की आशंका
यह भी पढ़ें: गौवंश को मारकर खाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
Editor in Chief