उत्तरप्रदेश
बरेली/स्वराज टुडे: सोशल मीडिया के दौर में इंसान ऑनलाइन जितना सोशल होता जा रहा है, उतना ही झूठा भी. वो अपनी असल जिंदगी को छुपाकर ऑनलाइन भ्रम पैदा करता है और अलग जिंदगी का प्रदर्शन करता है, जिससे लोग उसे पसंद करें.
साल 2019 में बरेली के एक रिक्शेवाले ने भी ऐसा ही किया. उसने सोशल मीडिया पर खुद को सरकारी अधिकारी बताया और 3000 लड़कियों से दोस्ती कर ली. उसके बाद वो उनमें 16 से बातें करने लगा और उन्हें अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड बना लिया. उसे उस वक्त जेल हो गई थी, पर एक बार फिर जब इस शख्स के चर्चे इंस्टाग्राम पर हुए तो लोगों ने कमेंट कर के उसके खूब मजे लिए. इंस्टाग्राम अकाउंट @dr_sudheer_gurjar पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो एक पुरानी पेपर कटिंग का है. इसें बताया गया है कि एक 52 साल के शख्स की 3 हजार गर्लफ्रेंड हैं. ये मामला 2019 का है.
https://www.instagram.com/reel/C60Z466LWCr/?igsh=MWRxY3lmN25mMGg1aQ==
रिपोर्ट्स के अनुसार इस शख्स का नाम जावेद है जो उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है. उस वक्त वो 52 साल का था और रिक्शा चलाता था. पर उसने फेसबुक पर अकाउंट बनाया और खुद को आईपीएस ऑफिसर नूरूल हसन बताने लगा. इसके बाद उसने 3 हजार लड़कियों से दोस्ती कर ली और उनमें से कई को अपने जाल में फंसा लिया.
लड़कियों से दोस्ती कर दिया झांसा
फेसबुक पर उससे काफी लोग जुड़े, जिनमें से अधिकतर लड़कियां थीं. उसे कई लड़कियों ने शादी के लिए रिश्ते भी भेजे. उसने मुंबई से लेकर बरेली तक कई लड़कियों से बातें करना शुरू कर दिया. सिर्फ बातें ही नहीं, वो उनसे आपत्तिजनक तस्वीरें भी मंगवाता था. बहुत सी लड़कियां ऐसा करने को राजी भी हो गई थीं. उसकी पत्नी को इसके बारे में पता था और वो इस बात से बहुत नाराज थी. उसने जावेद के 5 फोन इसी चक्कर में तोड़ दिए थे. जवान बेटे का पिता होने की वजह से पत्नी को पति की ऐसी हरकत पर और भी ज्यादा शर्मिंदगी होती थी. जब जावेद के मोबाइल फोन को पुलिस ने चेक किया तो उसमें उन्हें 16 लड़कियों के अकाउंट दिखे, जिनसे वो बातें किया करता था. जब लड़कियां उसे वीडियो कॉल करतीं, तो वो उनका फोन ही नहीं उठाता था.
वीडियो अब हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक ने कहा कि उसे भी लोन पर रिक्शा लेना है. एक ने कहा कि अब तो रिक्शा लेना बहुत ही जरूरी है.
यह भी पढ़ें: यूरिन इन्फेक्शन से हैं परेशान..तो इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा
Editor in Chief