सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। कई बार हादसों के वीडियो भी कैमरे में कैद हो जाते हैं। आपने देखा होगा कि कई बार लोग संकटमोचक बनकर आते हैं और लोगों की जान बचा लेते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर एक बार तो आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा लेकिन अंत में आपका दिल खुश हो जाएगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 साल की एक बच्ची बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से गिर रही थी लेकिन एक शख्स ने उसे सुपरमैन की तरह बचा लिया।
बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से गिरी बच्ची:
घटना चीन की बताई जा रही है। यहां बहुमंजिला इमारत से एक बच्चे के गिरने का दिल दहला देने का मामला सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर से नीचे गिर जाती है। लेकिन उसे एक शख्स सुपरहीरो की तरह उसे बचा लेता है। घटना का वीडियो देख लोगों के दिल की धड़कनें बेकाबू हो रही हैं। शख्स अगर समय रहते नहीं पहुंचता तो बच्ची की जान जा सकती थी।
शख्स ने कर लिया कैच:
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऊंची बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर से बच्ची फिसल जाती है और नीचे गिर जाती है। गिरते हुए बच्ची सीधा पहले टैरेस पर आती है। फिर वहां से भी फिसल जाती है और जमीन पर गिरने लगती है। तभी पास में खड़ा एक शख्स भागते हुए वहां आता है और बच्ची को कैच कर लेता है। शख्स के साथ एक महिला भी नजर आ रही है।
लोग कर रहे तारीफ:
शख्स ने जिस तरह से फुर्ती दिखाते हुए बच्ची की जान बचाई, उसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग उसे सुपरहीरो और सुपरमैन के नाम से संबोधित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बच्ची को बचाने वाला सुपरहीरो शेन डॉन्ग तोंगजियांग (31) झेझियांग प्रांत का रहना वाला है और जहां पर बच्ची गिरी वहीं पास में ही वो एक बैंक में कार्यरत हैं।
देखें वीडियो
This man saved a child's life. pic.twitter.com/SknV02KCRR
— Idiots Caught In Camera (@IdiotsInCamera) July 24, 2024
यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में मिस्टर 360 का जलजला, मात्र 77 गेंदों में बना डाले 205 रन, देखें हाइलाइट्स..
यह भी पढ़ें: ‘हिन्दू गायब हो जाएंगे…’ भाजपा सांसद निशिकांत ने जैसे ही कहा लागू हो NRC, संसद में मच गया हंगामा
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: मुँह में हो जाये अगर छाला, तो अपनाएं ये घरेलू तरीका, मिलेगी बड़ी राहत…
Editor in Chief