Featuredदेश

4 महीने तक फ्लैट में छिपाई गर्लफ्रेंड और उसके पिता की लाश, AC चलाकर भाग गया लवर डॉक्टर

Spread the love

चेन्नई/स्वराज टुडे: तमिलनाडु के चेन्नई में एक होश उड़ाने वाली घटना सामने आई है जिसमें 34 वर्षीय होम्योपैथी डॉक्टर सैमुअल एबेनेजर संपत ने अपनी 37 वर्षीय प्रेमिका सिंथिया की हत्या कर दी.

ये घटना तब हुई जब सिंथिया के पिता सैमुअल शंकर की मौत के बाद दोनों के बीच एक बहस के बाद विवाद उत्पन्न हुआ. बताया जा रहा है कि सिंथिया ने अपने पिता की मौत के लिए संपत को जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी झड़प हुई. झगड़े के दौरान संपत ने सिंथिया को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर कर बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई.

मृत्यु के बाद आरोपी संपत ने पुलिस से बचने के लिए प्रेमिका और उसके पिता के शवों को चार महीने तक अपने फ्लैट में ही रखा. शवों से आ रही बदबू को छुपाने के लिए उसने कुछ केमिकल्स का इस्तेमाल भी किया और फ्लैट में एसी चलाकर वह कांचीपुरम में अपने रिश्तेदारों के पास चला गया. इस दौरान दोनों शव अपार्टमेंट में पड़े रहे.

पड़ोसियों की शिकायत के बाद हुआ खुलासा

गुरुवार (30 जनवरी) को शवों से निकल रही बदबू ने पड़ोसियों का ध्यान आकर्षित किया. बदबू इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट खोला और अंदर से दो शव बरामद किए जो सड़ने लगे थे. पुलिस ने आरोपी सैमुअल एबेनेजर संपत को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर संपत और सिंथिया की हुई थी मुलाकात

पुलिस ने बताया कि सैमुअल एबेनेज़र ऑस्ट्रिया का रहने वाला है और वह सितंबर 2024 से सिंथिया और उसके पिता के साथ चेन्नई के थिरुमुल्लाइवॉयल के एक अपार्टमेंट में रह रहा था. सिंथिया और संपत की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और वह अपने पिता के इलाज के लिए चेन्नई में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार शंकर की मृत्यु के बाद हुए विवाद ने इस हिंसक घटना को जन्म दिया.

यह भी पढ़ें: जापान में भी चला CM डॉ मोहन यादव का जादू, ऐसे बनाई लोगों के दिलों में जगह

यह भी पढ़ें: स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या, दुनियाभर में हो चुका है प्रोटेस्ट

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: 56 चौके, 531 रन, विराट कोहली का तूफान देखने दिल्ली में उमड़ गए फैन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button