24 मई को वसई महाराष्ट्र गौरव अवॉर्ड सीज़न 3 में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

- Advertisement -

मुम्बई-वसई/स्वराज टुडे: वसई तालुका में पिछले 17 वर्षों से खबरों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र खन्ना पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी जान माने जाते है। जग जाहिर है कि देवेन्द्र खन्ना वसई की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम वर्षो से करते आ रहे है। 2021 से ये एक अलग तरह के एवरग्रीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भी सफल आयोजन कर रहे है । जिसमें 30 से 70 साल तक की महिलाए भाग लेती है। इस शो में भाग लेने वाली महिलाओ को देवेंद्र खन्ना ने खाटू श्याम पर बने अलबम & शॉर्ट फिल्म बेटी आरोही में भी काम दिया । यहां हम बता दे कि बेटी आरोही को कई अवॉर्ड भी मिल चुके है।

देवेन्द्र खन्ना ने 2022 में वी एस नेशन के बैनर तले वसई तालुका को गौरांवित महसूस कराने वाली हस्तियों को सम्मान देने के लिए *वसई गौरव अवार्ड* का आरंभ किया था, जिसके तहत अलग अलग क्षेत्रों की 30 हस्तियों को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा जाता है।

इस अवॉर्ड शो में फिल्म जगत की हस्तियां पहुंच कर चार चांद लगा देती है। इस बार 24 मई को आयोजित सीजन 3 में फिल्म टीवी स्टार किशोर भानुशाली, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम कमल कुमार, स्टार गायिका अनुपमा चक्रबर्ती श्रीवास्तव , स्टार बालकलाकार जसलीन सिंह, फिल्म डायरेक्टर नीरज सहाय (द यूपी फाइल्स), हिंदी साऊथ फिल्म स्टार तृष्णा प्रीतम, सूफी डांसर एक्ट्रेस शिरीन फरीद सहित कई सेलीब्रिटी इस अवॉर्ड शो के साक्षी बनेंगे।

इस अवॉर्ड में रियल में समाज सेवा करने वाले समाज सेवको को , हर क्षेत्र में अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले बैंक, बिल्डर, रियल एस्टेट एजेंट, डॉक्टर, खेल, कला संस्कृति क्षेत्र में वसई का नाम रोशन करने वाले पेंटर,कवि, लेखक, पत्रकार, एक्टर, एक्ट्रेस, डांसर,एंकर क्लासिकल डांसर, प्रोड्यूसर, डॉयरेक्टर, सिंगर, आदि को अवॉर्ड दिया जाता है।

इनके अलावा प्रोफेशनल्स अवॉर्ड में इंटीरियर डिजाइनर, फैशन डिजाइनर ( ब्यूटिक ), बॉडी डिजाइनर ( जिम ), हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, योगा एक्सपर्ट, फूड मेकर ( कैटरर ), इवेंट डिजाइनर (शादी पार्टीज ) वेल्थ प्लानर, एजुकेशनलिस्ट, योगा एक्सपर्ट, आदि को भी अवॉर्ड दिए जाते है।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
513FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

गैस सिलेंडर फटने से दंपति घायल, मौके पर पहुंची डायल 112...

छत्तीसगढ़ बिलासपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा की दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में डायल 112 बिलासपुर को...

Related News

- Advertisement -