Featuredदेश

22 जनवरी 2024 से पहले संत आसाराम बापू की रिहाई नहीं की गई तो 31 जनवरी से होगा आंदोलनः मुन्ना शर्मा

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: संत आसाराम बापू की रिहाई की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू संगठन अखिल भारत हिन्दू महासभा, यूनाइटेड हिंदू फ्रंट सनातन धर्म रक्षा संघ के नेताओं ने संत आसाराम बापू की रिहाई की मांग जोर-शोर से की।

इस मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना शर्मा, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट एपी सिंह, श्रीधर्म रक्षक दारा सेना के अध्यक्ष मुकेश जैन, राजवर्धन सिंह परमार, बमबम महाराज नौहटिया समेत कई लोगों ने विचार व्यक्त किए। मुन्ना शर्मा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि संत आसाराम बापू को साजिश के तहत फंसाया गया है उनके विरुद्ध कोई भी सबूत नहीं है, उसके बावजूद भी उन्हें जेल के अंदर रखा गया है यदि 22 जनवरी 2024 से पहले संत आसाराम बापू को रिहा नहीं किया गया तो 31 जनवरी 2024 को हिंदू महासभा के साथ तमाम हिंदू संगठन पूरे देश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

मुकेश जैन ने कहा कि संत आसाराम बापू भाजपा को जीवन भर समर्थन करते रहे, लेकिन भाजपा सत्ता में आने के बाद बापू को न्याय नहीं दिला पाई।

मानिक देशमुख ने कहा यदि बापू को रिहा नहीं किया गया तो बापू के समर्थक रोड पर उतरने के लिए विवश होगें। उन्होंने कहा कि संत आसाराम बापू के साथ मानवीय और संवैधानिक रूप से उनके मौलिक अधिकार का भी हनन किया जा रहा है उन्हें आज तक पैरोल नहीं मिली जबकि बड़े से बड़े जघन्य अपराध में अपराधियों को बेल और पैरोल मिल जाती है।

विज्ञापन:  

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button