छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले के कोरबा वनमंडल के जंगलों में एक बार फिर हाथियों की धमक सुनाई पड़ी है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कुदमुरा वन परिक्षेत्र में देर शाम 22 हाथियों का दल नजर आया है जिनमें दो शावक भी शामिल हैं। हाथियों का यह दल कलमीटिकरा के जंगल से निकल कर बासीन जंगल की ओर बढ़ते देखा गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक कि हाथियों का यह दल ग्राम फुलसरी, गिरारी के जंगलों में देर रात विचरण कर रहा था।
हाथियों की इस बड़ी संख्या में पहुंचने और खासकर दो शावक भी साथ होने के मद्देनजर वन अमले द्वारा ऐहतियात बरतने के साथ-साथ ग्रामीणों को भी हिदायत दी गई है कि वे इनसे दूरी बनाए रखें।
Editor in Chief