17 साल के प्रयास के बाद KBC की हॉट सीट में पहुंचा छत्तीसगढ़ का ये युवा व्यवसायी

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि एक बार कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने का अवसर प्राप्त हो। इसके लिए अनेक लोग जबरदस्त तैयारी भी करते हैं । इनमें से कुछ किस्मत के धनी भी होते हैं जिनकी यह कामना पूर्ण भी हो जाती है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के होनहार युवा विवेक अग्रवाल  के किस्मत की सितारे भी बुलंद निकले । उसने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के 8 सवालों के सही जवाब देकर 80 हजार जीते. बाकी का खेल आज होगा.

बता दें कि विवेक अग्रवाल पेशे से बर्तन व्यवसायी हैं. वे शहर के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है. उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय खाटु वाले श्याम बाबा और अपने माता-पिता को दी है. विवेक अग्रवाल ने बताया कि वह कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने के लिए 17 साल से कोशिश कर रहा था. अब जाकर वह अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचा है. इस दौरान विवेक अग्रवाल ने अमिताभ बच्चे से सेट पर ही पूछा सवाल दिया. उन्होंने कहा, केबीसी में आपको क्या करना पसंद है. आप्शन दिया, महिलाओं को टिशू पेपर देना, 1 करोड़ जोर से चिल्लाना, सही जवाब होने पर भी डराना या वीडियो कॉल करना. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें महिलाओं को टिशू पेपर देना ज्यादा पसंद है.

कार्यक्रम में अमिताभ बच्चने ने विवेक से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर भी सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे, जिसमे ऑप्शन थे, A रमन सिंह, B भूपेश बघेल, C अजीत जोगी, D शिबू सोरेन. इस सवाल का जवाब विवेक अग्रवाल ने C अजीत जोगी दिया. विवेक ने मंगलवार को आठ सवालों के जवाब देकर 80 हजार रुपए जीते, बाकी का खेल आज बुधवार होगा.

केबीसी के  सेट पर विवेक अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी मनीषा अग्रवाल और मामा उमेश अग्रवाल भी मौजूद थे. विवेक अग्रवाल ने खेल के दौरान मिलने वाले 3 लाइफ लाइन में से 1 ही लाइफ लाइन आउडियेंस पोल का इस्तेमाल किया है. अभी भी उनके पास 2 लाइफ लाइन वीडियो काल और डबल डिप जीवित हैं.

आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे Sony Entertainment पर प्रसारित किया जाता है ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
996SubscribersSubscribe

कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते...

  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा. इसे देख लोगों की भीड़ जुट गई. लोग बाल्टी...

Related News

- Advertisement -