Featuredदेश

14 साल की लड़की का अपहरण कर दो महीने तक हैवानियत, 4 मुस्लिम युवकों ने वारदात को दिया अंजाम, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

उत्तरप्रदेश
मुरादाबाद/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां 4 युवकों ने 14 साल की लड़की का अपहरण कर पूरे 2 माह तक उसके साथ गैंगरेप किया. इसी के साथ उन्होंने लड़की के हाथ पर बने ॐ के चिह्न को मिटाने के लिए उस पर एसिड डाल दिया. पीड़िता जब खाने को कुछ मांगती थी तो आरोपी उसे जबरन बीफ खिलाते थे.

4 युवकों ने दो महीने तक की दरिंदगी

जानकारी के अनुसार, लड़की के साथ यह दरिंदगी करीब 2 महीने तक होती रही. भगतपुर थाने में पीड़िता की चाची ने इस मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉस्को की धारा 5, 6 एवं एससी /एसटी एक्ट में कार्रवाई की. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ भी लिया, वहीं अन्य की तलाश की जा रही है.

पीड़िता की चाची ने दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि उसकी जेठानी की 14 साल की बेटी 2 जनवरी 2025 को कपड़े सिलवाने टेलर के पास बाजार जा रही थी. रास्ते में गांव के रहने वाले सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ नाम के युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया. इसके बाद नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया. जब लड़की को होश आया तो वह एक कमरे में थी और उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. उसी कमरे में दो महीने तक आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

खाना मांगने पर पीड़िता को जबरन खिलाते थे बीफ

पीड़िता की चाची ने कहा कि लड़की के लापता होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. हमने 3 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं लगी. इसके बाद 2 मार्च को लड़की किसी तरह घर पहुंची. उसकी हालत बहुत खराब थी. उन्होंने आगे बताया कि घर पहुंचकर बेटी ने बताया है कि आरोपियों ने उसके साथ दो महीने तक दरिंदगी की. जब भी उसको होश आता और वह खाना मांगती थी, तब आरोपी लड़की को खाने में बीफ देते थे. जब नाबालिग पीड़िता मना करती थी तो जबरन उसको मीट खिलाया जाता था.

यह भी पढ़ें :  दहेज प्रताड़ना से त्रस्त होकर पत्नी ने लगा ली फांसी, आरोपी पति संजू राठौर गिरफ्तार

हाथ पर बने ॐ के टैटू को मिटाने डाला तेजाब

शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता के हाथ पर ॐ का टैटू था, जिसे तेजाब डालकर आरोपियों ने मिटा दिया. वह उसके चेहरे पर भी तेजाब डालने की धमकी देते थे. लगातार पिछले दो महीने से पीड़िता के साथ दरिंदगी करने के बाद आरोपियों ने उसे भोजपुर में छोड़ दिया था, साथ ही धमकी दी थी कि अगर घर पर बताया तो तुझे और तेरी चाची को उठा लेंगे.

एसपी ने सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 3 मार्च को 1 तहरीर प्राप्त हुई थी, इसमें बताया गया कि एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. जब वह बाजार गई थी, तब चार लोग उसे जबरदस्ती उठाकर लेकर गए थे. 2 महीनों तक उसका बलात्कार हुआ है. थाना भगतपुर में एफआईआर दर्ज की गई है और इसमें कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: और कितने अतुल सुभाष? मानव, राजेंद्र के बाद अब पत्नी के टॉर्चर की भेंट चढ़ा यूपी का गौरव कुमार

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर पर लंदन में हमले की कोशिश, पुलिसवालों के सामने खालिस्तान समर्थकों ने फाड़ा तिरंगा, देखें वीडियो..

यह भी पढ़ें: रॉड से पीटा, ऊपर पेशाब किया..क्या है सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड? जिसकी वजह से गई मंत्री धनंजय मुंडे की कुर्सी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button