Featuredदेश

11 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी, नए-नए तरीकों से पुलिस भी हैरान, अनेक राज्यों तक फैले हैं गिरोह के तार

मुम्बई/स्वराज टुडे: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मंगलवार को यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रियंका नेगी निवासी सहस्रधारा रोड की तहरीर पर पिछले साल साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार किया है।

देशभर में 11 करोड़ रुपये की साइबर ठगी में शामिल हवाला ऑपरेटर को पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूरे देश में साइबर ठगी के 167 केस और साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर 2977 शिकायतें दर्ज हैं। उसका गैंग उत्तराखंड में 48 लोगों के साथ ठगी में भी शामिल रहा है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मंगलवार को यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रियंका नेगी निवासी सहस्रधारा रोड की तहरीर पर पिछले साल साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। एक व्यक्ति ने फेडएक्स कोरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर उनको कॉल की थी।

उसने कहा था कि उनका कोरियर मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है, जिसमें 150 ग्राम ड्रग और छह जाली पासपोर्ट भी मिले हैं। इसके बाद दूसरी कॉल आई, जिसे मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच से जुड़ा बताकर कहा गया कि वे इस आरोप में जेल जा सकती हैं।

इस तरह डर दिखा कर मामला निपटाने के लिए पीड़िता से 11.84 लाख ठग लिए गए थे। जब यह मामला साइबर थाने पहुंचा तो जांच में सागर सिंह (36) पुत्र सतवीर सिंह निवासी गली-एक शिव कॉलोनी करनाल हरियाणा का नाम सामने आया था, जिसे अब पकड़ लिया गया है।

इस तरह जाल में फंसा रहे साइबर ठग

साइबर थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा के अनुसार, आरोपी मुंबई एयरपोर्ट जैसा परिदृश्य बनाकर वीडियो कॉल करते हैं। फिर डरा-धमका कर रकम ठगते हैं। इसके सरगना दुबई में बैठते हैं। उनको ठगी की रकम जमा कराने के लिए बैंक खाते और फर्जी दस्तावेजों पर सिम कार्ड की जरूरत होती है। पकड़ा गया आरोपी सागर सिंह यह काम कर रहा था। आरोपी खाते में रकम आने और उसे ट्रांसफर करने की जानकारी भी सरगना को देता था।

यह भी पढ़ें :  मुंबई के वॉटर किंगडम और सबसे बड़ा थीम वॉटर पार्क का रोमांच, उमड़ रही लोगों की जबरदस्त भीड़

आरोपी पर तेलंगाना, यूपी में सर्वाधिक केस

मिश्रा के अनुसार, आरोपी सागर सिंह से जुड़े गैंग के खिलाफ अकेले तेलंगाना में 67 मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ यूपी में साइबर ठगी के 34, दिल्ली में 12 और तमिलनाडु में 14 समेत देशभर में कुल 167 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से पांच सिम कार्ड, 11 डेबिट कार्ड, चार चेकबुक, 52 हजार की नगदी भी बरामद हुई है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button
03:24