Featuredदेश

10 साल के प्यार को रिश्ते में बदलने के लिए मुस्लिम युवक ने बदला धर्म, सद्दाम से बना शिवशंकर

Spread the love

उत्तरप्रदेश
बस्ती/स्वराज टुडे: अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए एक मुस्लिम युवक (34) ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम सद्दाम से बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि युवका का युवती से पिछले 10 वर्षों से प्रेम संबंध था.

सद्दाम पर लगे थे ये आरोप

कोतवाली थाने के प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले महिला ने थाने में सद्दाम और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. सिंह ने कहा कि अब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है.

पुलिस के मुताबिक, नगर बाजार निवासी सद्दाम हुसैन का गांव की ही एक महिला (करीब 30 साल) से करीब 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सिंह ने कहा कि चूंकि दोनों अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए शादी संभव नहीं थी. उन्होंने बताया कि लड़की ने कई बार उस पर शादी के लिए दबाव डाला, लेकिन सद्दाम का परिवार उसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था.

इससे परेशान होकर युवती ने तीन दिन पहले बस्ती के पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सद्दाम पर दुष्कर्म करने, जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर पुलिस ने सद्दाम और उसके परिवार के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

उन्होंने कहा कि सद्दाम और युवती ने रविवार रात नगर बाजार के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया है. दोनों ने मंदिर में सात फेरे लेकर साथ जिंदगी गुजारने की बात कही.

दोनों ने पुलिस को बताया कि यह फैसला उन्होंने अपनी मर्जी से लिया है. उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों से हम दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.’

यह भी पढ़ें: जातिगत विद्वेष की मार: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात फौजी की पत्नी ने वित्त मंत्री से लगाई न्याय की गुहार…

यह भी पढ़ें: ‘समाज में चार तरह की सोच वाले हिंदू’, RSS के क्षेत्रीय प्रचारक ने चारों में बताया अंतर, हिंदुत्व को लेकर कही ये बात

यह भी पढ़ें: लॉक डाउन के कारण लंबे समय तक घर नहीं लौट पाया पति, पत्नी को हो गया भतीजे से प्यार, फिर जब भतीजे से बनाई दूरियां तो हो गया बड़ा कांड

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button