10 दिन से लापता छात्रा का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: तुलसी नगर निवासी रामकुमार मोगरे की 20 वर्ष की पुत्री राखी मोगरे का 10 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। किसी अनहोनी की आशंका से घरवालों की हालत बिगड़ती जा रही है। सिटी कोतवाली पुलिस भी जांच में जुटी हुई है लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली है।

राखी मोगरे के पिता रामकुमार मोगरे के मुताबिक उनकी बेटी 28 फरवरी को सुबह 7:40 बजे स्कूल जाने के नाम पर निकली थी। वह बीकन स्कूल सीएसईबी बी-टाइप कॉलोनी में कक्षा नवमीं में अध्यनरत है। घर से वह यूनिफार्म में और स्कूल बैग के साथ ही निकली थी। इसके अलावा कोई अन्य कपड़ा, बैग अथवा नगदी लेकर नहीं गई है। वह मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करती थी। घर में उसे किसी बात के लिए डाँटा फटकारा भी नहीं गया है। वह क्यों गई, कहां गई इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है।

सिटी कोतवाली में राखी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है लेकिन पुलिस को भी उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है । राखी के पिता रामकुमार मोगरे ने लोगों से अपील की है कि उसकी पुत्री के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो नजदीक के पुलिस थाने में अथवा उनके मोबाइल नंबर 6263865863 और 9340506453 में अवश्य सूचित करें ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

भाकपा ने दिया फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले सहित आसपास के जिले में फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा आईटीआई चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा...

Related News

- Advertisement -