10वीं-12वीं पास के लिए मंत्रालयों में बंपर नौकरियां, 2000 से अधिक भर्तियां

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: केंद्र सरकार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि ये भर्तियां केंद्र सरकार के मंत्रालयों के लिए होंगी. कर्मचारी चयन आयोग (SSC)की ओर से ये भर्तियां निकाली गईं हैं.

इसके लिए आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी नोटिफिकेशन को ध्‍यान से पढकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही पूरी डिटेल एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं.

कुल कितने पदों पर भर्तियां

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कुल 2049 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें सब इंस्‍पेक्‍टर फिंग फ्रिंट (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो) के 20 पद भी शामिल हैं.

कब तक करें अप्‍लाई

कर्मचारी चयन आयोग की इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू हो गई है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्‍यम से इसके लिए अप्‍लाई किया जा सकता है. बता दें कि इच्‍छुक अभ्‍यर्थी 18 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन फीस 19 मार्च तक जमा होगी. अभ्‍यर्थी अपने ऑनलाइन फॉर्म में 22 मार्च से 24 मार्च के बीच तक करेक्‍शन भी कर सकेंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन कंप्‍यूटर बेस्‍ड एग्‍जामिनेशन 6 मई से 8 मई 2024 तक होगी. आयोग ने अभ्‍यर्थियों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर 18003093063 भी जारी किया है. जिस पर किसी तरह की सहायता ली जा सकती है.

18 से 42 साल वाले करें अप्‍लाई

कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती की खास बात है कि अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु निर्धारित की गई है. इसमें कई पदों पर 42 वर्ष की उम्र वाला भी आवेदन कर सकता है. न्‍यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है. एसटी एससी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आयुसीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है.

कौन कर सकता है अप्‍लाई

कर्मचारी चयन आयोग की इन भर्तियों के लिए कुछ पदों के लिए 10वीं पास की योग्‍यता निर्धारित की गई है, वहीं कुछ पद ऐसे हैं जिसके लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. हालांकि कुछ पद ऐसे हैं जिसके लिए ग्रेजुएशन पास ही आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: NTPC ने 130 पदों पर निकाली भर्ती, 2 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी 

यह भी पढ़ें: असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव सिविल इंजीनियर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में निकली भर्ती, ना कोई परीक्षा और ना इंटरव्यु,10 वीं पास करें आवेदन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,120SubscribersSubscribe
Rashifal

राशिफल 21 जनवरी 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का...

आज का राशिफल : 21 जनवरी का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार कर्क, सिंह और तुला राशि के लिए विशेष रूप से मंगलकारी रहने...

Related News

- Advertisement -