*🔹11 आरोपियों से 840 नग नशीले इंजेक्शन 4236 नग टेबलेट एवं 06 नग सीरप किया गया जप्त।
*🔹कोरबा पुलिस ने 09 आरोपियों के कब्जे से 30 किलो गांजा किया गया जप्त।
*🔹कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 1443 लीटर महुआ शराब 235 पाव देशी शराब एवं 10 पाव अंग्रेजी शराब किया जप्त।
*🔹अवैध कबाड़ के विरूद्ध 14 प्रकरणों में कुल 57.5 टन कबाड़, 65 किलो तांबा एवं 04 किलो पीतल किया गया जप्त।
*🔹कबाड़ की 09 दुकानें किया गया सील
*🔹चोरी के 1665 लीटर डीजल को किया गया जप्त
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर श्री संजीव शुक्ला के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में विगत 07 दिनों (एक सप्ताह) से विशेष अभियान चलाकर सभी अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसमें सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब, नशीली पदार्थ, कबाड़ एवं डीजल के विरुद्ध सख्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना, चौकी एवं सायबर सेल टीम के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है।
कोरबा पुलिस के द्वारा 840 नग नशीले इंजेक्शन 4236 नग टेबलेट एवं 06 नग सीरप को 11 आरोपियों से जप्त किया गया एवं आरोपियों के बताए अनुसार अन्य जगहों पर पुलिस की दबिश जारी है।
कोरबा पुलिस के द्वारा 09 आरोपियों के कब्जे से 30 किलो गांजा जप्त किया गया जिसमें एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया गया है। साथ ही 16 नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। चैतमा चौकी क्षेत्र में स्थित आनंद मेडिकल स्टोर में नशीले पदार्थ बिकी करने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेटर के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर को सील किया गया है।
पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही करते हुए कुल 1443 लीटर महुआ शराब 235 पाव देशी शराब एवं 10 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया जाकर कुल 81 प्रकरणों में आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 23 व्यक्तियों के विरूद्ध 185 मो.व्ही. एक्ट की कार्यवाही किया गया है।
कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध कबाड़ वाले स्थान पर दबिश देकर 14 प्रकरणों में कुल 57.5 टन कबाड़, 65 किलो तांबा एवं 04 किलो पीतल भी जप्त किया गया है। साथी ही 09 कबाड़ की दुकानों को सील किया गया।
पुलिस के द्वारा अवैध तरीके से चोरी का डीजल निकालने वाले के खिलाफ कार्यवाही किया गया 1665 लीटर डीजल जप्त किया गया।
इसी तरह अवैध रेत उत्खनन के प्रकरण में माइनिंग विभाग से मिलकर पुलिस के द्वारा रेत भरी 190 ट्रेक्टर को जप्त किया जाकर धारा 102 जाफौ. की कार्यवाही किया गया है।
ताजा मामला
*➤ 01 आरोपी से 760 नग नशीली टेबलेट एवं 06 नग सिरप किया गया जप्त*
*➤ कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 05 प्रकरणों में कुल 77.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त, कुल 05 लोगों को भेजा गया जेल।*
*➤ शराब पीकर वाहन चलाने वाले 07 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट की कार्यवाही किया गया है।*
*➤ कोरबा पुलिस ने अवैध गांजा के सौदागर से 07 किलोग्राम गांजा रखकर विक्री करने वाले 03 व्यक्तिओं को दबोचा*
*➤ कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध कबाड़ के खिलाफ किया गया कार्यवाही जिसमें 65 किलो तांबा एवं 04 किलो पीतल किया गया जप्त।*
*➤ साइबर टिप लाइन के आरोपी को कोरबा पुलिस ने पकड़ा इसके खिलाफ कुल 12 शिकायत प्राप्त हुआ था।*
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज विलासपुर श्री संजीव शुक्ला के द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध नशा पर प्रभावी कार्यवाही के अभियान चलाकर अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली पदार्थ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है।
उरगा पुलिस के द्वारा आरोपी कन्हैया उर्फ गोलू से 760 नग नशीली टेबलेट एवं 06नग सिरप कर नार्कोटिक्स अधि. के तहत किया गया कार्यवाही।
कोरबा पुलिस ने अवैध गांजा के सौदागर से 07 किलोग्राम गांजा रखकर बिक्री करने वाले 03 व्यक्तिओं को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 05 प्रकरणों में कुल 77.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त, कुल 05 लोगों को भेजा गया जेल। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 07 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट की कार्यवाही किया गया है
कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध तरीके से कबाड़ रखकर खरीदी विक्री करने वाले व्यक्तियों को पड़कर उनसे 65 किलो तांबा एवं 4 किलो पीतल को किया गया जप्त ।
सिविल लाइन रामपुर पुलिस के द्वारा साइबर टिप लाइन (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) अब तरीके से सोशल मीडिया में गलत पोस्ट कमेंट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ किया गया कार्यवाही। सौरभ साव के विरुद्ध साइबर टिप लाइन में कुल 12 शिकायत प्राप्त हुआ था। जिसमे आरोपी सौरभ साव को विधिवत्त कार्यवाही किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा आगे भी अवैध कारोबार पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।
Editor in Chief