Featuredदेश

‘हिन्दू गायब हो जाएंगे…’ भाजपा सांसद निशिकांत ने जैसे ही कहा लागू हो NRC, संसद में मच गया हंगामा

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: संसद के मानसून सत्र में भाजपा सांसद ने देश में घटते हिंदू आबादी को लेकर सवाल खड़ा किया. झारखंड़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य के कई हिस्सों में घटते हिंदू आबादी को लेकर चिंता जाहिर की और सरकार से एनआरसी लागू करने की मांग की. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ जिलों से मुसलमानों के माइग्रेशन और हिंदू गांवों के खाली होने पर भी चिंता जाहिर की.

दूबे ने कहा कि जब झारखंड 2000 में बिहार से अलग हुआ था तब वहां संथाल (आदिवासी) 36 प्रतिशत थी, जो अब घटकर मात्र 26% रह गई है, आखिर 10% आदिवासी कहां गए? इस सदन में कोई चर्चा नहीं करता है, वो वोट बैंक की पॉलिटिक्स करता है. झारखंड में जो पार्टियां हैं, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस वो इसपर कोई एक्शन नही ले रही.

घुसपैठ का मुद्दा गर्माया

दुबे ने आगे कहा, ‘बंग्लादेश का घुसपैठ लगातार बढ़ रहा है. आदिवासी महिलाओं से ये घुसपैठिये शादी कर रहे हैं, हिंदू मुसलमान का सवाल नहीं है. ये महिलाएं जो आदिवासी कोटे से चुनाव लड़ती हैं उनके पति मुसलमान हैं. हमारे यहां लोकसभा की चुनाव लड़ने वाली आदिवासी महिला या जिला पार्षद हों उनके पति मुसलमान हैं. हमारे 100 मुखिया हैं जिनके पति मुसलमान हैं.’

मुसलमानों की बढ़ती आबादी पर फोकस

दुबे ने कहा, ‘हमारे यहां लोकसभा चुनाव हुआ. हर 5 साल पर वोटरों की संख्या 15 से 17 प्रतिशत बढ़ती है, लोकिन हमारे यहां 123 प्रतिशत वोटर बढ़े हैं. लेकिन हमारे यहां एक विधान सभा क्षेत्र है, जिसके एक लगभग 267 बूथों पर मुसलमानों की आबादी लगभग 117 प्रतिशत बढ़ी है. झारखंड के कम से कम 25 विधानसभा सीट पर 110-123% वोटर की संख्या बढ़ गई है.’

यह भी पढ़ें :  ईशा देओल के हाथों मिला डॉ. कृष्णा चौहान को "इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड्स 2025"

हिंदूओं के गांव के गांव खाली हो रहे हैं?

दुबे ने संसद में कहा, ‘झारखंड के पाकुड़ तारा नगर इलामी और दागा पाड़ा में दंगा हुआ. यह दंगा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि बंग्लादेश से घुसपैठ कर बंगाल पहुंचे मुसलमान जबरदस्ती हिंदूओं के गांवों को खाली करवाया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि पूरा मालदा, मुर्शिदाबाद, अररिया, कटिहार, किसनगंज से आकर लोगों ने हिंदूओं पर जुल्म किया. उन्होंने भारत सरकार की हस्तक्षेप की मांग की और इन इलाकों को यूनियन टेरिटरी बनाने की मांग की. साथ ही एनआरसी लागू करने की मांग की और संसद की कमिटी भेजने की मांग की और धर्मांतरण के जरिए शादी के लिए परमिशन जरूरी करने की मांग की.

यह भी पढ़ें: शोक संदेश: एडिशनल एसपी निमेश बरैया का निधन, राजधानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस, पुलिस महकमें में शोक की लहर

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: मुँह में हो जाये अगर छाला, तो अपनाएं ये घरेलू तरीका, मिलेगी बड़ी राहत…

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे में 32000 पदों पर वैकेंसी, लोको पायलट, सब-इंस्पेक्टर पदों पर बहाली

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button