Featuredफ़िल्मी

सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन एनजीओ की ओर से डॉ कृष्णा चौहान दिलीप सेन और एसीपी संजय पाटिल के हाथों सम्मानित

Spread the love

मुम्बई/स्वराज टुडे: सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन एनजीओ की ओर से डॉ कृष्णा चौहान दिलीप सेन और एसीपी संजय पाटिल के हाथों सम्मानित किए गए। मलाड मालवणी के ग्रीन विलेज रिसोर्ट में 27 जनवरी को हुए कार्यक्रम में डॉ कृष्णा चौहान को नवाजा गया।

IMG 20240129 WA0013

उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024” के तीसरे सीज़न का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया था। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को नवाजा गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा में सराहनीय काम किया है। कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मेहमान के रूप में मौजूद रहीं।

IMG 20240129 WA0009

राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 से निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, कुमार शानू, बॉलीवुड के महान संगीतकार इस्माइल दरबार, मेहुल कुमार, दिलीप सेन, अली खान, ऋतु पाठक, सुनील पाल, दीपा नारायण झा, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी, अभिजीत राणे, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड, विनायक पाटिल, गणेश पचारने, रमेश गोयल, मधु मंगल दास,रंजन कुमार सिंह, राजू टांक, कार्तिक चेट्टी, डॉ अंजली दमनगांवकर, शीरीं फरीद, डॉक्टर एम डी पुजारी, डॉ सुरेश एन मुर्की, श्याम सुंदर सोनी, डॉ. मुस्तफा युसुफली गोम, अनिल काला, आदित्य राजकुमार गुप्ता, सोनिया सोनू गुप्ता, ऎक्ट्रेस दीप्ति तिवारी, ऎक्ट्रेस कियारा रावत, ऎक्ट्रेस पूजा पाण्डेय को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 24 मई 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button