Featuredछत्तीसगढ़

सुबह सुबह घूमने वाले धूल युक्त हवा से हो रहें परेशान, सफाई कर्मी सुबह 6 बजे रोड में लगाते है झाड़ू

Spread the love

*मार्निगवॉक में फ्रेश हवा नहीं धूल के गुबार मिलते है बिलासपुर की सड़को पर।*

*धूल के गुबार में शहर, मॉर्निगवाक वालों को धूल युक्त हवा में घूमने की मजबूरी।*

बिलासपुर/स्वराज टुडे:  सुबह सुबह मिलने वाली ताजी हवा स्वास्थ के लिए लाभ दायक लेकिन बिलासपुर में ये हवा अब दूषित हो गईं है रोज हजारों की तादात में युवा, बुजुर्ग, महिला ताजी हवा खाने मॉर्निग वाक में निकलते है लेकिन उन्हें मिलती है सफाई कर्मीयों की झाड़ू की धूल ताजी हवा की जगह मिलती है बीमारी जी हाँ बिलासपुर शहर में इस समय आप जहाँ भी चले जाये सुबह आपको सफाई कर्मी झाड़ू लगाते दिख जायेंगे जिससे आम नागरिक को काफ़ी तकलीफ हो रही है.

IMG 20250226 WA0000 IMG 20250226 WA0001

सफाई का कार्य सुबह 5 बजे के पहले खत्म हो जाना चाहिए :-

हर बड़े शहरों में रात में ही पुरे शहर की सफाई का कार्य किया जाता है लेकिन एक ऐसा शहर बिलासपुर है जहाँ सुबह 6 बजे सफाई कर्मी पुरे शहर में सफाई करते नजर आ जाते है जबकि ये समय सुबह की ताजी हवा का होता जिसके लिए हजारों नागरिक मॉनिंग वाक करने निकलते है लेकिन उन्हें मिलती है तो वो धूल जहाँ आमनागरिक स्वास्थ्य लाभ लेने निकलता है वही उन्हें मिल रही बीमारी।

प्रशासन की मानिटरिंग टीम आखिर है कहाँ :-

बिलासपुर नगर निगम ने सफाई का ठेका प्रायवेट कम्पनी को दिया हुआ है जिसका मानिटरिंग नगर निगम के हर जोन के अधिकारी करते है लेकिन ये किस तरह की मानिटरिंग कर रहें है समझ से परे है जहाँ शहर के लोगो को सुबह ताजी हवा मिलनी चाहिए लेकिन उन्हें मिल रहें धूल के गुबार यदि ऐसा ही कार्य होता रहा तो वो दिन दूर नहीं बिलासपुर में सुबह घूमने वाले बीमारी लेकर घर जायेंगे।

यह भी पढ़ें :  18 छक्के! युवराज सिंह ने 28 गेंदों में मचाया हाहाकार, ये ऑस्ट्रेलिया की हार नहीं, पाकिस्तान की तबाही का ट्रेलर है!

यह भी पढ़ें: प्रतीक्षा सूची से होगी मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों पर भर्ती, चतुर्थ श्रेणी के पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यार्थियों की होगी भर्ती*

यह भी पढ़ें: नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन की सहेली को पहना दी वरमाला, बाराती और घराती में चले लात-घूंसे, बैरंग लौटी बारात-VIDEO

यह भी पढ़ें: 74 साल की उम्र में कैंसर को हरा दिया! कभी डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, रूटीन जानकर दंग रह जाएंगे

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button