छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:
सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी डी डी एम रोड कोरबा की संचालिका प्रीती तारकेश मिश्रा ने बताया कि एकेडमी में किकबॉक्सिंग, मार्शल आर्ट,सेल्फ डिफेंस की क्लासेस के साथ साथ समय समय पर खिलाड़ियों को देशहित एवं सामाजिक सरोकार हेतु भी प्रेरित किया जाता है।

इस हेतु एकेडमी के सभी खिलाड़ियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया था, आज सभी प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने अपने अपने वार्ड में शहर सरकार बनने मतदान कर अपने दायित्व का निर्वहन किया।

Editor in Chief






