Featuredदेश

साइबर ठगों ने जज को भी नहीं छोड़ा, ऐसे लगाया 65 हजार का चूना

मुम्बई/स्वराज टुडे: साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं, जिसमें आम आदमी से लेकर नेता और सेलिब्रिटी तक फंस रहे हैं. अब साइबर ठगों के जाल में एक एडिशन सेशन जज फंस चुके हैं. स्कैमर्स ने बड़ी चालाकी से उनके बैंक अकाउंट से रुपये उड़ा लिए हैं.

आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एडिशन सेशन जज को एक मैसेज आया. उसने बताया कि आपके पुराने दोस्त ने मुझे नंबर दिया है. आखिर में जाकर सेशन जज साइबर ठगी के शिकार हो गए.

फर्नीचर बेचने के झांसे में फंसाया

एडिशन सेशन जज की पोस्टिंग दूसरे शहर में हुई और वह सेंट्रल मुंबई के रेसिडेंशियल क्वाटर्स में रहते हैं. उन्हें एक मैसेज आया, जिसमें बताया कि उनके दोस्त ने उनका नंबर दिया है. इसके बाद उसने बताया कि आपको फर्नीचर की जररूत है.

जाल में फंसाने के लिए भेजीं फोटो

इसके बाद स्कैमर्स ने जज को फर्नीचर की कुछ फोटो शेयर कीं. इसके बाद कुछ फर्नीचर की फोटो जज को पसंद आईं. इसके बाद स्कैमर्स ने उन्हें पेमेंट करने को कहा और उसके लिए QR CODE भी सेंड किया. इस कोड का यूज करके जज ने कई पेमेंट कर दीं. यह पेमेंट टोटल 65 हजार रुपये की थी.

पेमेंट करने के कोई रिस्पोंस नहीं मिला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेमेंट करने बाद जज को कोई रिस्पोंस नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त से संपर्क किया और उस फर्नीचर वाले के बारे में पूंछा, तो उनके दोस्त ने सच्चाई बताई और कहा कि उन्होंने किसी को नंबर नहीं दिया है. इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें :  गरुड़ पुराण: यदि आप मृत व्यक्ति की वस्तुएं उपयोग कर रहे हैं, तो सावधान रहें! जीवन में आ सकता है बड़ा संकट

सेफ्टी के लिए रखें ध्यान?

ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले, उसकी ऑथेंसिटी जरूर चेक करें. किसी सामान आदि को मंगवा रहे हैं, तो कोशिश करें कि उसमें कैश ऑन डिलिविरी का ऑप्शन लें. सामान चेक किए बिना पेमेंट ना करें. अनजान नंबर से आने वाले किसी भी QR कोड या लिंक पर के पेमेंट करने से बचना चाहिए. इससे आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है.

विज्ञापन: 

IMG 20240118 WA0059

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button