Featuredछत्तीसगढ़

सरेराह तलवार लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: दिनांक 14.05.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला की तैयबा चैक तालापारा में मुदस्सीर उर्फ मुसाफिर उर्फ राजा अहमद नामक व्यक्ति लोहे का एक धारदार तलवार लेकर सार्वजनिक जगह तैयबा चैक तालापारा में तलवार लहराते हुए लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। उक्त सूचना से तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमेश प्रसाद गुप्ता को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचा जहाँ एक व्यक्ति लोहे का तलवार दिखाकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकडकर हिरासत में लेकर उसे पुछताछ करने पर अपना नाम मुदस्सीर उर्फ मुसाफिर उर्फ राजा अहमद पिता मंजूर अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी तैयबा चैक तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छ.ग.) का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से एक नग लोहे का तलवार को विधिवत जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

नाम आरोपी:-
मुदस्सीर उर्फ मुसाफिर उर्फ राजा अहमद पिता मंजूर अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी तैयबा चैक तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छ.ग.)

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा उक्त त्वरित कार्यवाही पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें :  4 साल पूर्व हुए रेप और मर्डर के मामले में 5 आरोपियों को फांसी की सजा, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button
13:47