सजग कोरबा अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, की गई 68 स्कूल बस/वैन की जाँच

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री बेनेडिक्ट मिंज एवं ज़िला परिवहन अधिकारी श्री विवेक सिन्हा के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की टीम के द्वारा स्कूल में चल रहे वाहनों का निरीक्षण और वाहन चालकों की चेकिंग की गई।

Compress 20240901 181242 2342

आज दिनांक 01/09/2024 को पुलिस और परिवहन विभाग टीम के द्वारा स्कूल में चल रहे कुल 68 स्कूल बस/वैन को चेक किया गया। पुलिस टीम का यह उद्देश्य है कि स्कूलों में चल रहे स्कूल बस/वैन का रजिस्ट्रेशन दुरुस्त हो एवं साथ ही साथ वाहन चालक का लाइसेंस सही हो जिससे यातायात दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। बस ड्राइवर को यातायात नियमों का पालन करने हेतु हिदायत भी दिया गया।

Compress 20240901 181240 0613

निरीक्षण दौरान स्कूल बस/वैन को चेक किया गया कि उसमें पीला रंग है कि नहीं और आगे पीछे स्कूल बस लिखा है कि नहीं। बस में फर्स्ट ऐड किट, अग्नि श्मन यंत्र, नीचे बस्ता रखने की जगह, स्पीड गवर्नर, डोर लॉक सिस्टम आदि सही है कि नहीं।

बस एवं उसके ड्राइवर के दस्तावेज भी चेक किए गये।पुलिस के द्वारा स्कूल प्रबंधन को बस में एक टीचर अवश्य बैठाने के लिए निर्देशित किया गया। स्कूल प्रबंधन को ड्राइवर का चरित्र सत्यापन नज़दीकी थाने में कराने के भी निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें: ट्रेन में बीफ ले जाने के शक में मुस्लिम बुज़ुर्ग की सहयात्रियों ने कर दी पिटाई, 3 संदिग्ध गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: सर्प से दूसरों की जिंदगी बचाने वाले स्नेक रेस्क्यूअर को कोबरा ने डसा, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

यह भी पढ़ें :  ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जंगल! यहां कभी नहीं रुकती बारिश, हर पेड़ के पीछे छुपा है खतरनाक जानवर, जानकर सिहर जाएंगे आप !

यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर की सामूहिक आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -