Featuredकोरबा

श्री हरकिशन पब्लिक स्कूल और साडा कन्या शाला में भाजपा नेता विकास महतो ने किया ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 75वें गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए श्री हरकिशन पब्लिक स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता विकास महतो शामिल हुए । यहां उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्राओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

IMG 20240126 WA0094 IMG 20240126 WA0092

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत विभिन्न प्रस्तुतियों का आनंद लिया। बच्चों में देश के लिए स्नेह,सम्मान और देश प्रेम की भावना को देखकर विद्यालक में हो रहे शिक्षण कार्य के प्रति श्री महतो संतुष्ट नजर आए। यहां अपने उद्बोधन में श्री महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मान प्रदान करने के लिए समस्त विद्यालय प्रबंधन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

IMG 20240126 WA0091

इस दौरान विद्यालय समिति अध्यक्ष श्री परमजीत सिंह धंजल जी,सचिव श्री सुखविंदर सिंह धंजल जी,श्री अमरीक सिंह धंजल जी,पूर्व अध्यक्ष श्री हरपाल सिंह शेखो जी,पूर्व अध्यक्ष श्री सुखविंदर सिंह घोट जी,श्री सतविंदर सिंह संधू जी,भाजपा पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया,भाजपा जिला मंत्री श्री संदीप सहगल जी,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री मनोज मिश्रा, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष श्री रंजू यादव जी,श्री झकेन्द्र देवांगन जी, विशिष्ठ तौर से उपस्थित रहे।

IMG 20240126 WA0090

IMG 20240126 WA0089

इसके उपरांत भाजपा नेता विकास महतो ने शा.कन्या.विद्यालय ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं समस्त छात्राओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

अपने उद्बोधन में श्री महतो ने कहा कि इस सम्मान के लिए समस्त विद्यालय प्रबंधन को हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आज पूरा देश 75 वां गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा है और अपने गौरवशाली इतिहास को याद करते हुये वर्तमान की दहलीज पर खड़े होकर स्वर्णिम भारत की कल्पना कर रहा है।मैंने हमारे देश के भविष्य को दिशा देने वाले बच्चों के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया। इसकी मुझे बहुत ज्यादा खुशी है ।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग: पीएम मोदी व अमित शाह समेत 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस दिन जारी करेगी BJP, सामने आई ये तारीख

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री रणधीर सिंह, भाजपा पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया, भाजपा जिला मंत्री श्री संदीप सहगल जी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री मनोज मिश्रा, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष श्री रंजू यादव जी, श्री झकेन्द्र देवांगन जी, श्री जगदीश श्रीवास जी विशिष्ठ तौर से उपस्थित रहे।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button