Featuredकोरबा

श्री राममय हुआ कोरबा नगर…भक्तिरस से सराबोर हुए लोग…मंदिर,चौक चौराहों को आकर्षक रूप से किया गया सुसज्जित

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पवित्र धाम अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रभाव कोरबा नगर के लोगों पर छाया हुआ है. पूरा नगर श्रीराम की भक्ति में सराबोर है। मंदिर, चौक, चौराहों तथा गलियों को भी तोरण, ध्वज व केसरिया झण्डियों से सजाया गया है। बच्चे युवा, वृद्ध हर वर्ग के लोगों में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह और उमंग है।

IMG 20240121 WA0041

आईटीआई चौक से लेकर बालाजी मंदिर होते हुए भी ओम फ्लेट, बैगनडभार, राजस्व कालोनी,हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी तहसील चौक, कोसावाडी आदि बस्ती और गलियों को ध्वज, तोरण, स्वागत द्वार बना कर सजाया गया है।

IMG 20240121 WA0043

हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी तथा कोसाबाड़ी चौक को ध्वज,केसरिया झंडे से सजाया गया है। मंदिर में आज सुबह से भक्ति गीत,भजन गाये जा रहे हैं।
कोसाबाड़ी चौक, सुभाष चौक, घंटाघर चौराहा, बुधवारी चौक,श्री राम जानकी मंदिर, ट्रांसपोर्ट नगर, सुनालिया चौक, पुराना बस स्टैंड, सप्तदेव मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर सीतामढ़ी आदि मंदिरों चौक, चौराहों, सड़कों और गलियों को श्रीराम के छायाचित्रों, ध्वजाओ, केसरिया झंडों के द्वारा सजाया गया है।

IMG 20240121 WA0042

नगर बच्चों के द्वारा श्रीराम, सीता,लक्ष्मण, हनुमान के रूप में आकर्षक झांकियां निकाली गई। इसके साथ ही श्री राम भक्तों के द्वारा श्री राम महोत्सव को लेकर मोटर सायकिल जागरूकता रैली निकाली गई। श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर, मोहल्ले में बस्तियों में विशेष तौर पर पूजन करने भोग वितरण आदि की तैयारी कर ली गयी है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ऑन लाइन प्रसारण के लिए प्रोजेक्टर, टी व्ही आदि लगाए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें :  15 मार्च को 'केसीएफ मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2024 का होगा भव्य आयोजन, अनेक बॉलीवुड हस्तियां होंगी शामिल

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button