Featuredकोरबा

श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में दिनांक 31/8/ 2024 को विकसित भारत @ 2047 के अमृतकाल के अंतर्गत “विकसित भारत एवं सड़क सुरक्षा ” तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत यातायात पुलिस कोरबा के तत्वाधान में आज हमारे महाविद्यालय में भी “सड़क सुरक्षा जागरूकता” कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .एम .के. झा द्वारा सड़क सुरक्षा नियम कानून एवं यातायात में लापरवाही बरतने से होने वाली दुर्घटना तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को जो दो पहिया वाहन चलाते हैं हेलमेट की अनिवार्यता की ।

IMG 20240831 WA0047 IMG 20240831 WA0051

साथ ही साथ श्री अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री सुनील जैन जी, द्वारा हमें छात्र जीवन से ही अनुशासित तथा यातायात एवं सड़क सुरक्षा की प्रतिबद्धता से पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।यातायात पुलिस विभाग कोरबा से विषय विशेषज्ञ के रूप में पधारे श्री सुभाष राठौड़ जी, प्रधान आरक्षक यातायात पुलिस कोरबा एवं श्री मनोज राठौर जी सहायक उप निरीक्षक यातायात के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियम, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग, रियर व्यू का उपयोग एवं चालान संबंधी फाइन संबंधी तथा ट्रैफिक इशारों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी दी गई एवं नशा कर गाड़ी चलाने वाले होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया ।

IMG 20240831 WA0048 IMG 20240831 WA0046

इस अवसर पर श्री अग्रसेन महाविद्यालय शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती अग्रवाल जी एवं सदस्य अनिल अग्रवाल जी एवं श्री अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री कीर्ति अग्रवाल जी उपस्थित रहे l छात्राओं द्वारा यातायात सबंधित प्रश्न पूछे गएl कार्यक्रम के अंत में यातायात सुरक्षा की शपथ ली गई l

यह भी पढ़ें :  गरीब और मध्यमवर्गीय पर कलेक्टर की कार्यवाही...और बड़े भू-माफियाओ को अभयदान ?

IMG 20240831 WA0040 IMG 20240831 WA0044

नोडल अधिकारी श्रीमती गौरी वानखेड़े एवं सुश्री अंजना चौधरी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान रहा l कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती गौरी वानखेड़े (क्रीड़ा अधिकारी) द्वारा किया गयाl इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक गण, ऑफिस स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: नाबालिग वाहन चालकों पर पुलिस हुई सख़्त, 44 पर की गई चालानी कार्यवाही

यह भी पढ़ें: Dream11 पर गेम खेलकर बना लखपति, कमरे में मिला युवक का शव; हैरान कर देगी सुसाइड की वजह

यह भी पढ़ें: आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक कर देता है ये अस्पताल,कई मरीजों को कर चुका है ठीक…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button