छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: अत्यंत ही दुख की सूचना है कि आज प्रातः श्रीमती शीला रानी अरोरा जी (W/O स्वर्गीय हरि चंद अरोरा जी) का 85 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया है ।
श्रीमती शीला रानी अरोरा जी हरि मंगलम डीडीएम रोड स्थित हरिमंगलं के संचालक गुलशन अरोरा, सीए नरेश अरोरा एवम विशाल ऑटो के संचालक जितेंद्र अरोरा की माता जी थी।
उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 मार्च 2024 शुक्रवार को संध्या 4:30 बजे उनके निवास स्थान पोस्ट ऑफिस गली पुराना बस स्टैंड कोरबा से मुक्ति धाम मोती सागर पारा कोरबा के लिए निकाली जाएगी ।
इस दुखद मौके पर अरोरा परिवार के सभी शुभचिंतकों ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
Editor in Chief