Featuredधर्म

शीघ्र विवाह की इच्छा रखने वाली कन्याएं वट सावित्री का करें यह आसान उपाय

हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत त्योहार पड़ते हैं जो महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से करती है इसी में एक व्रत है वट सावित्री का जो कि शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है इस दिन महिलाएं दिनभर का उपवास रखती है और पूजा पाठ करती है

पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या तिथि पर वट सावित्री व्रत किया जाता है इस साल वट सावित्री का व्रत 6 जून को किया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ आसान उपायों को किया जाए तो शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है तो आज हम आपको इन्हीं उपायों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

वट सावित्री पर करें ये आसान उपाय-

शीघ्र विवाह की इच्छा रखने वाली कन्याएं वट सावित्री के दिन स्नान ध्यान के बाद विधिवत वट वृक्ष की पूजा करें इस समय वट वृक्ष की 108 बार परिक्रमा करें अगर शारीरिक रूप से आप समक्ष नहीं है तो आप 21 बार ही परिक्रमा कर सकते हैं। वट सावित्री के दिन बरगद के पेड़ की विधिवत पूजा करें इस समय जल में रोली मिलाकर अर्पित करें इसके बाद सात बार परिक्रमा करते हुए लाल रंग के धागे को पेड़ में बांध दें।

माना जाता है कि इस उपाय को करने से भगवान विष्णु जल्द ही ​शीघ्र विवाह की मनोकामना को पूरा कर देते हैं। अगर आप शीघ्र विवाह की इच्छा रखती है तो वट सावित्री के दिन वट वृक्ष की विधिवत पूजा करें इसके बाद शिव की पूजा करें इस समय माता पार्वती को सिंदूर अर्पित करें अब अर्पित सिंदूर को ग्रीवा में लगाएं। इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती से शीघ्र विवाह और मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए प्रार्थना करें।

यह भी पढ़ें :  2 घंटे के कॉन्ट्रैक्ट में मौलाना ने मिटाई हवस, हलाला कराने आई महिला से मस्जिद में ही बनाया सम्बन्ध, VIDEO से मचा हंगामा

यह भी पढ़ें: स्वयं अहंकार व अभिमान दूर रखना ही मार्दव धर्म :- डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’

यह भी पढ़ें: कारागृह को संस्कार परिवर्तन का केंद्र बना लो- भगवान भाई

यह भी पढ़ें: मानवता की सेवा के लिए मिसाल बने वैद्य राधेश्याम अग्रवाल, अनेक गंभीर बीमारियों का करते हैं निःशुल्क उपचार, अब तक सैकड़ों लोग हो चुके हैं लाभान्वित

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button