Featuredकोरबा

शहीद दिवस पर जिला चिकित्सालय में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: माँ सर्वमंगला गौ सेवा समिति
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा पतंजलि युवा भारत जिला-कोरबा छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी डिजिटल मिडिया एसोसिएशन, धर्म सेना कोरबा, बजरंग दल कोरबा, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लॉयंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद, छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच, नारी शक्ति महिला मंडल समिति कुसमुंडा के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च शहीद दिवस पर जिला चिकित्सालय कोरबा में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

IMG 20240323 WA0056

सर्वप्रथम भारतीय थल सेना में सरहद पर तैनात श्री दर्शन लाल राठौर जी, श्रीमती राजेश्वरी राठौर, कु.दिशा राठौर, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. जी.एस. जात्रा, पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी, इंद्रानारायण जायसवाल, पतंजलि योगपीठ के आजीवन सदस्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा,
योग प्रशिक्षक दुर्गश राठौर, धर्मसेना से रोहित कश्यप, साकेत शर्मा, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी से अविनाश दुबे ने भारत माता, शहीदए आजम भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्वालित कर माल्यार्पण किया।

Compress 20240323 223925 5502

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. जी.एस. जात्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान न सिर्फ हम किसी की जिंदगी बचाते हैं, अपितु इससे हमारी सेहत को भी लाभ मिलता है, रक्तदान करने वालों की सेहत पर किसी भी तरह का कोई बुरा असर नहीं होता।

Compress 20240323 223926 6109

भारतीय थल सेना में सरहद पर तैनात, छुट्टी पर आए श्री दर्शन लाल राठौर जी स्वयं रक्तदान कर अपने सम्बोधन में कहा कि रक्तदान करने से जरूरतमंद किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, रक्तदान करने से हृदयघात की संभावना भी कम हो जाती है, तथा शारीरिक तौर पर लाभ भी मिलता है।

IMG 20240323 224654

सीए अनंत केजरीवाल ने सेवा के रूप में रक्तदादाओं व सभी कार्यकर्ताओं के लिए फल की व्यवस्था करी। ततपश्चात् बल्ड बैंक स्टॉफ टेक्निशियन संतोष सिंह, गीता पटेल, उमा कर्ष, अरुण कंवर, भगवती कोसले, गायत्री राजवाड़े के निगरानी में दर्शन लाल राठौर, डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, इंद्रानारायण जायसवाल, दुर्गेश राठौर, अविनाश दुबे, रोहित कश्यप, साकेत शर्मा, ऋषभ शुक्ला तामेश महंत अमित शर्मा एवं और भी रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें :  डाइट कोरबा द्वारा "उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम" के अंतर्गत "राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा अभियान" FLNAT में सक्रिय भूमिका

इस अवसर पर इनके अलावा स्वराज टुडे न्यूज़ के संपादक दीपक साहू, पतंजलि युवा भारत के राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजय कुर्मवंशी, श्री महाकाल भक्त मंडल से अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, सचिव राजेंद्र तारक, माँ सर्वमंगला गौ सेवा समिति से राजू ठाकुर एवं परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सदस्यों को विशेष रूप से सहयोग रहा।

रक्तदान के विषय पर कार्यक्रम प्रभारी दुर्गेश राठौर, रोहित कश्यप, अविनाश दुबे ने बताया की शहीद दिवस पर आज सभी संघठन मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। तथा सभी रक्तदाताओं को दिल से धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button