नई दिल्ली/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की कुल 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसके बाद एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए। केरल के वायनाड लोकसभा सीट को लेकर ई एजेंसिओं के सर्वे में चौंकाने वाला आकड़े सामने आए हैं।
एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो यूपी की 9 सीटों में से बीजेपी को 4 से 9 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सपा को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं केरल की नायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी की बीजेपी कैंडिडेट के साथ कांटे की टक्कर है।बता दें कि केरल की पलक्कड़ सीट पर उपचुनाव हुए हैं , जहां 10 कैंडिडेट मैदान में हैं।
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो गया, जहां प्रियंका गांधी मैदान में हैं। 32 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक बड़ी अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। एक्जिट पोल के नतीजों को मुताबिक, मुताबिक वायनाड की पलक्कड़ सीट कांग्रेस जीत सकती है, जबकि बीजेपी की हार का अनुमान में लगाया गया है। इस बार यहां प्रियंका गांधी को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि सर्वे रिपोर्ट्स में दावा किया जा है कि प्रियंका गांधी की जीत की संभावना अधिक है।
वायनाड में 13 कैंडिडेट मैदान में
हालांकि वायनाड सीट इस बार कांग्रेस के लिए आसान नहीं है। इस बार जीती पार्टी के लिए कड़ी चुनौती है। यहां एलडीएफ के सत्यन मोकेरी, एनडीए की नव्या हरिदास और 13 अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में प्रियंका के सामने पार्टी के गढ़ को बचाए रखने के अलावा पिछले दो चुनावों में भाई राहुल गांधी की जीत के बाद इस अंतर को बढ़ाने की भी चुनौती है। बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले यहां लोकसभा चुनाव 2024 में 3.5 लाख मतों की अंतर से जीत दर्ज की थी। इससे पहले वे चार लाख से अधिक वोटों से वर्ष 2019 में सांसद चुने गए थे।
यह भी पढ़ें: मतदान केंद्र में दिल का दौरा पड़ने से निर्दलीय उम्मीदवार की मौत, समर्थकों में शोक की लहर
यह भी पढ़ें: बच्चे न होने पर महिलाओं को हो सकता है Mental Stress, ऐसे रखें अपना ध्यान
यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान: 24 घंटे में दूसरी बड़ी घटना, 17 सैनिकों की मौत
Editor in Chief