
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अप्रैल 2024 के बाद किए गए अब तक के प्रयास के संबंध में जानकारी मांगी है। धनेश कुमार सिंह अधिवक्ता ने एक पत्र अध्यक्ष/सचिव, जिला अधिवक्ता संघ को लिखा है और कहा है कि वकीलों का काम जोखिम भरा है, पुलिस-प्रशासन के दबाव के बीच हमें व्यापक न्यायिक प्रक्रिया का पालन करना होता हैं।
वहीं दूसरी तरफ अपराधियों से भी खतरा बना रहता है अप्रैल में ठीक आम चुनाव के पहले आप लोगों द्वारा रैली निकाल कर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया गया था किन्तु उसके बाद एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर न तो कोई ठोस कदम उठाए गए और न ही उस पर कोई चर्चा ही की गई।
जबकि राजस्थान राज्य में एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू है। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए टीम गठित कर दिया है। धनेश कुमार सिंह अधिक्ता ने संघ अध्यक्ष/सचिव से निवेदन किया है कि आप लोगों के द्वारा एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए यदि कोई ठोस कदम उठाए गए हैं तो कृपया अवगत कराएं तथा इसके लिए एकजुट होकर प्रवास करने का भी निवेदन किया ।

Editor in Chief