Featuredकोरबा

लिवर फाइब्रोस्कैन शिविर का शहर के लोगों ने उठाया लाभ

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: लिवर फाइब्रोस्कैन रोबोतिक दंत चेकअप कोरबा मे पहली बार डॉ प्रतिक छाबड़ा, डॉ सरफराज खान और डॉ राज जायसवाल द्वारा पतंजलि से डाक्टर दानेश्वर नरेश ब्रदरस के सौजन्य से जांच शिविर का वृहद निःशुल्क शिविर कोरबा में अलायंस क्लब ऊर्जा धानी डिस्ट्रिकट167 इंटरनेशनल तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मलेन कोरबा शाखा के सौजन्य से तथा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संयोजन में 14 जुलाई रविवार को श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में संपन्न हुआ ।

IMG 20240716 WA0012 IMG 20240716 WA0010

इस शिविर की मुख्य संचालिका श्रीमती भगवती अग्रवाल थी  छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की ओर से श्रीमती भगवती अग्रवाल का शाल श्रीफल एवं बुके से सम्मान किया गया। शहर के लगभग डेढ़ सौ लोगो ने इस शिविर का लाभ उठाया । जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष  रामसिंह अग्रवाल, पूर्व विधानसभा उपाअध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल (राजू) एवं श्री अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीकांत बुधिया एवं श्रीमती शोभा केडिया जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । बिलासपुर से तीन गाड़ियों में लगभग 13 लोग इस शिविर को संपन्न करवाने के लिए आये थे। संस्था से बिथी सरकार,  शारदा वसावतिया पवार, अलका गुप्ता, ममता गुप्ता, उषा अग्रवाल, उमा शर्मा, अक्षय दुबे, बिमला निमेषवरी, ख़ुशी उपाध्याय इत्यादि कालेज के स्टॉफ प्रिंसिपल अध्यक्ष टोनी जैन, अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजू अग्रवाल इत्यादि ने विशेष सहयोग दिया। अंत में सभी को मोमेंटो और स्टॉफ को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी आम और खास ने इस आयोजन को लेकर भूरी-भूरी  प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप और हवाला केस का आरोपी आरक्षक सहदेव सिंह यादव बर्खास्त, दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: मां सड़क किनारे सब्जी बेचती… बेटा CA बनकर लौटा, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो

यह भी पढ़ें: खबर प्रकाशित करने से नाराज कमला नेहरू महाविद्यालय का सहायक प्राध्यापक पत्रकार को दे रहा धमकी, SP से की गई शिकायत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button