लाइव डिबेट में JKNC के प्रवक्ता पर भड़क गए न्यूज एंकर अशोक श्रीवास्तव, कहा- ‘अगर आप यहां पाकिस्तान का झंडा लेकर आए तो मैं आपको जूते से मारूंगा’

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: हाल ही में DD न्यूज पर हुए एक लाइव डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एंकर अशोक श्रीवास्तव और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रवक्ता नासिर लोन के बीच गर्मागरम बहस होती दिख रही है.

वीडियो में क्या हुआ?

वीडियो में देखा जा सकता है कि अशोक श्रीवास्तव JKNC के प्रवक्ता नासिर लोन के सवाल पर भड़क जाते हैं. नासिर ने कथित तौर पर पूछा, “अगर मैं यहां पाकिस्तान का झंडा लाऊं तो आप क्या करेंगे?” इस पर भड़कते हुए अशोक श्रीवास्तव ने जवाब दिया, “हिम्मत है तो लाकर दिखाइए. आपके बाप में दम नहीं कि पाकिस्तान का झंडा यहां लाकर दिखा सके.”

श्रीवास्तव ने आगे कहा, “अगर आप झंडा लाएंगे तो मैं आपको जूते से मारूंगा. भारतीय पुलिस आपकी देखभाल करेगी.” इसके बाद डिबेट एक विज्ञापन ब्रेक पर चली गई.

एंकर अशोक श्रीवास्तव ने ट्वीट कर मांगी माफी

इस घटना के अगले दिन, अशोक श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी के लिए माफी मांगी. उन्होंने X पर लिखा, “कल मेरी शो ‘दो टूक’ के दौरान कश्मीर और आर्टिकल 370 पर बहस काफी गरम हो गई और मैंने एक पैनलिस्ट के साथ ऐसी भाषा का प्रयोग किया, जिसे मैं नहीं करना चाहिए था. पैनलिस्ट ने मुझसे पूछा कि अगर हम पाकिस्तान का झंडा आपके स्टूडियो में लाएं तो आप क्या करेंगे? इस पर मैंने गुस्से में आकर प्रतिक्रिया दी. एक पत्रकार और सार्वजनिक प्रसारक के रूप में मुझे अपने गुस्से और भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए था, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका. मैं इस बात के लिए गहरा पछतावा करता हूं और बेहद माफी मांगता हूं.”

JKNC प्रवक्ता की प्रतिक्रिया

JKNC प्रवक्ता ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए DD न्यूज एंकर के “अशिष्ट व्यवहार” की आलोचना की. उन्होंने कहा, “कश्मीर में 5 अगस्त 2019 से पहले भारतीय झंडा लहराना मना था और इसके लिए लोगों को बुरी तरह पीटा गया. DD न्यूज पर बीजेपी के प्रचार और एंकर के अशिष्ट व्यवहार की यह एक और मिसाल है.” DD न्यूज ने इस डिबेट का वीडियो YouTube से हटा दिया है.

यह भी पढ़ें :  डबल मर्डर से कांप उठी दिल्ली, नौकर ने मालकिन और उसके बेटे का किया कत्ल, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: कान का मैल साफ करने की 3 बहुत ही आसान और हानिरहित टिप्स, एक बार प्रयोग करके देखें,.

यह भी पढ़ें: घबराहट होने पर डॉक्टर के पास पहुंचा 24 साल का नौजवान, फिर क्लीनिक के बाहर बेंच पर बैठे बैठे हो गयी मौत, देखें वीडियो..

यह भी पढ़ें: नकली पुलिस चढ़ा असली पुलिस के हत्थे, पांच महिला सिपाहियों से रेप का आरोप, झांसे में लेकर लाखों की भी ठगी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -
02:51