लड़की से दुष्कर्म और जबरन घर से अगवा करने के मामले में आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, सीएम ने एसपी को छुट्टी पर भेजा, टीआई को भी किया निलंबित

- Advertisement -
Spread the love

मध्यप्रदेश
अशोकनगर/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला मुख्यालय पर 22 साल की युवती के साथ दुष्कर्म और फिर उसे घर से हथियारों के दम पर जबरन उठाने के मामले में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया है।

घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिया कड़ा एक्शन

वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अशोकनगर के पुलिस अधीक्षक को छुट्टी पर भेज दिया है, साथ ही थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, अशोकनगर में 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म कर एक युवक ने वीडियो बनाकर उसे बदनाम किया। फिर युवती का रिश्ता कहीं और तय होने पर साथियों के साथ तलवारें लहराते हुए आरोपित ने बीते बुधवार की शाम 6 बजे युवती को घर से उठा लिया। विरोध करने पर लड़की के पिता का एक पैर और भाई का एक हाथ तोड़ दिया। मां को भी बुरी तरह पीटा। लड़की और परिजन के चीखने पर मोहल्ले की भीड़ इकट्ठा हो गई।

शुरू में आरोपितों ने मोहल्लेवालों को भी धमकाया। बाद में बढ़ती भीड़ देखकर आरोपित लड़की को छोड़कर भाग गए। लड़की के परिजन और उससे सगाई करने वाले परिवार को भी धमकी दी। इस दौरान आरोपित तलवारें और लोहे की रॉड लहराते रहे।

शुरू में पुलिस ने दिखाई लापरवाही

मुख्य आरोपित कालू उर्फ सलीम पुत्र आबिद खान है। पुलिस ने शुरू में केस दर्ज करने में आनाकानी की। बुधवार देर रात को हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के अलावा उसके पिता की शिकायत पर एक दूसरा प्रकरण भी दर्ज किया, जिसमें मुख्य आरोपित कालू के अलावा जोधा, समीर और शाहरुख को आरोपी बनाया गया है।

बुलडोजर एक्शन के वक्त प्रशासन के आलाधिकारी और भारी पुलिस बल रहे मौजूद

मामले में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। एसडीएम अनिल बनवारिया, तहसीलदार शालिनी भार्गव, एसडीओपी विवेक शर्मा समेत दो थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। आरोपी का 20×30 का मकान एक मंजिल तक पक्का बना था जबकि दूसरी मंजिल पर टीन शेड था।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अफसरों की बैठक ली और कानून व्यवस्था के पालन में हो रही ढिलाई के रवैये को दुरुस्त करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून का पालन कराने के लिए पुलिस को खुली छूट है। उन्होंने कहा कि अपराधियों, आरोपियों को छोड़ो मत, प्रदेश को भय मुक्त माहौल दो। उन्होंने युवती और उसके परिजनों के साथ हुई मारपीट के मामले गहरी नाराजगी जताई और घटना में लापरवाही बरतने पर अशोक नगर एसपी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: गुंडों की दबंगई: लड़की की कहीं और तय हुई शादी तो हथियारों से लैस होकर घर में घुस गए बदमाश, लड़की को सरेआम घसीट कर ले गए, विरोध करने पर पिता और भाई पर भी तलवार से हमला

यह भी पढ़ें: स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने अपने ही परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें: परमाणु बम को लेकर पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी, कहा- हम हमले को हैं तैयार !

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

एक्शन में रायपुर का ‘लाल’ : एसपी ने शहरभर के गुंडों...

छत्तीसगढ़ रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नए एसपी लाल उमेद सिंह प्रभार लेते ही एक्शन मोड पर आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने...

Related News

- Advertisement -