नई दिल्ली/स्वराज टुडे: ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली हर के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे है। टीम में ना उनकी कप्तानी चल रही है और ना ही उनका बल्ला। ऐसे में अब हर तरफ ये ही प्रश्न खड़ा हो रहा है की टीम को हर फॉर्मेट के हिसाब से कप्तान नियुक्त करने चाहिए।
ऐसे में अब रोहित शर्मा की जगह टीम मैनेजमेंट दूसरे नामों पर भी विचार कर रही है। रोहित की उम्र भी हो चली है और अब उनके पास कम ही समय का क्रिकेट बचा है। ऐसे में विकल्प के तौर पर टीम अन्य नामों पर भी ध्यान दे रही है।
रोहित शर्मा के हाथों से जाएगी कप्तानी
रोहित शर्मा के पास इस समय एकदिवसीय मैचों और टेस्ट मैचों की कप्तानी बची हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वह उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद उनका ध्यान सिर्फ वनडे और टेस्ट पर बचा था। लेकिन पिछले दिनों जैसे भारत के हाथ से सीरीज गई है उससे लग रहा है की बाकी फॉर्मेट की कप्तानी से भी रोहित शर्मा का पत्ता साफ़ होने वाला है। ऐसे में अब प्रश्न है कि उनकी जगह टीम में किसको कप्तानी मिलने वाली है। तो टीम मैनेजमेंट इस समय दो नामों पर विचार का रही है।
बुमराह होंगे नए टेस्ट कप्तान!
बात करें टेस्ट टीम कि तो ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद टीम पूरी तरह टूट चुकी है। पांच मैचों की सीरीज में रोहित ने तीन मैचों में कप्तानी की थी। बाकी पहले और आखिरी टेस्ट में कप्तानी गेंदबाज बुमराह ने की थी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है की कप्तानी के लिए बुमराह का नाम चुना जा सकता ही। पहले टेस्ट में उन्होंने जब कप्तानी की थी तो टीम ने वह मैच जीता भी था। वहीं बुमराह इससे पहले भी टीम की कमान सम्भाल चुके है। ऐसे में लग रहा है की टेस्ट के लिए टीम को बुमराह के तौर पर नया कप्तान मिल सकता है।
वहीं बात करें एक दिवसीय क्रिकेट की तो इसमें भी रोहित को हटाकर कप्तान बदलने की कवायद चल रही है। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम सबकी जुबान पर बोल रहा है। टीम मैनेजमेंट चाहता है की एकदिवसीय क्रिकेट कि कमान राहुल सम्भाले। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल में अभी बहुत क्रिकेट बचा है। और साथ ही आने वाले विश्वकप के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सीरीज के लिए भी राहुल उपलब्ध हो सकते है।
यह भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार, जान लें कैसे, नितिन गडकरी ने बताया पूरा प्लान
यह भी पढ़ें: महाकुंभ को बदनाम करने के लिए मुस्लिमों ने चली खतरनाक चाल, योगी की पुलिस ने लगा दिया ठिकाने
यह भी पढ़ें: 10 वीं के छात्र ने लगाई फाँसी, सदमें में पिता ने भी दे दी जान, प्रशासन और समाज पर उठे सवाल

Editor in Chief