Featuredकोरबा

रेपटाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: रेपटाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी ( आरसीआरएस) द्वारा,सी.एस.ई.बी पूर्व मे स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, जिसमें संस्था के प्रमुख अविनाश यादव के द्वारा सरीसृप से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की प्रमुख जानकारी साझा की गई….

IMG 20240113 WA0059

कोरबा ईस्ट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कोरबा के सर्पमित्र संस्था के द्वारा सरपो के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की जानकारी साझा की गई जिसमें बताया गया की सभी जीव हमारे पर्यावरण के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं, खाद्य श्रृंखला की दृष्टि से सभी जीवों की अपनी अहम भूमिका होती है, जिसमें जंगल को बचाने के लिए भी सिख दी गई, जैसे हम मनुष्य अपने घरों में रहते हैं, वैसे ही जीवो का रहवास उनका घर जंगल होता है, इसलिए हमें पेड़ों को उजाड़ने से बचना चाहिए और लोगों को भी हिदायत दी जानी चाहिए की वे ऐसा ना करें.

सरपदंश होने पर कभी भी झाड़ फूँक के चक्कर में ना पड़े सीधे अस्पताल की ओर रुख करने व जिस जगह सांप काटा हो उस स्थान को हल्का पट्टी से बांधना चाहिए और सरपदंश से मौत होने के बाद 4 लाख का मुआवाजा राशि परिवारजनों की दी जाती है इन सभी प्रमुख मुद्दों को छात्रों व शिक्षकों के मध्य रखा गया व इन सभी बातों पर अमल करने की समझाईस दी गई..

इस जागरूकता कार्यक्रम में रेपटाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी के अध्यक्ष अविनाश यादव व उनके टीम के सदस्य विद्यासागर साहू, गौरव गर्ग, अजय साहू व प्रमोद यादव ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं स्कूल के प्राचार्य राजकुमार देवांगन जी ने कार्यक्रम को पूर्ण कराने में अपनी अहम् भूमिका निभाई.

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button