Featuredकोरबा

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर अधिवक्ता धनेश सिंह ने दिया ये संदेश

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता धनेश सिंह ने राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस को 2 दिसंबर के दिन इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि 2-3 दिसंबर 1984 को भोपाल गैस त्रासदी हुई थी और इसमें जान गंवाने वाले लोगों की याद में ये दिन मनाया जाता है। भोपाल में हुई ये गैस त्रासदी इतिहास की सबसे घातक औद्यौगिक प्रदूषण आपदाओं में से एक है।

एक आंकड़े के मुताबिक, वायु प्रदूषण के कारण अकेले भारत में प्रति वर्ष लगभग 70 लाख लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। वहीं, रिपोर्ट बताती है कि 10 में 9 लोग ऐसे हैं, जिन्हें स्वच्छ हवा नहीं मिल पाती है।

बात अगर इस दिन के महत्व की करें, तो ये दिन पर्यावरण प्रदूषण के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन का उद्धेश्य किसी भी औद्यौगिक आपदा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना भी है।

यह भी पढ़ें: अवैध हुक्का बार में पुलिस का छापा, मकान मालिक समेत दर्जन भर युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: राजधानी के मंदिरों में चोरों ने बोला धावा…चुरा ले गए चांदी की आंखें, मुकुट और गहने

यह भी पढ़ें: ‘कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए, प्रजनन दर 2.1 से नीचे ना जाए’, RSS प्रमुख मोहन भागवत की अपील

यह भी पढ़ें :  धनुहार समाज द्वारा आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, बतौर अतिथि शामिल हुए आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button