उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के मदरसों में आज से राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi aditynath government) का बड़ा फैसला लागू होने जा रहा है।
दरअसल अब मदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले राष्ट्रगान होगा। राज्य के सभी मान्यता प्राप्त सहायता और गैर अनुदानित मदरसों में राष्ट्रगान गाया जाएगा। असल में ईद (Eid) की छुट्टियों के कारण आज से मदरसे खुल रहे हैं और आज से ही मदरसों में राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसके लिए 24 मार्च को हुई बैठक में सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इसे तुरंत लागू करने के लिए कहा गया था, लेकिन रमजान की छुट्टी शुरू होने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से इसको लेकर निर्देश पहले ही भेजे जा चुके हैं, जिसके तहत मान्यता प्राप्त, अनुदानित प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मदरसों में नए सत्र से राष्ट्रगान गाने का आदेश दिया गया था। फिलहाल मदरसा बोर्ड की बैठक मार्च में हुई थी और इस बैठक में अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने कई फैसले लिए थे, जिसमें मदरसों में राष्ट्रगान गाने को लेकर भी फैसला किया गया था। इसके साथ ही बैठक में मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 14 से 27 मई तक कराने का फैसला किया गया था।
मदरसों में ही होंगी परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी और यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य जारी है, जिसके कारण कॉलेज खाली नहीं हैं। लिहाजा मदरसा बोर्ड ने परीक्षाओं को मदरसों में ही आयोजित कराने का फैसला किया था।
छह पेपर की होगी परीक्षा
इसके अलावा मदरसा बोर्ड में अब छह पेपर की परीक्षा होगी। इसमें कक्षा 1 से 8 के पाठ्यक्रम में दीनियात के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र होंगे। पिछले दिनों हुई मदरसा बोर्ड की बैठक में इस बात का भी फैसला हुआ था कि शिक्षकों की उपस्थिति के लिए हर मदरसे में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा और नए सत्र से छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
टीईटी के तर्ज पर होगी मदरसों में अध्यापकों की नियुक्ति
यूपी मदरसा बोर्ड ने बैठक के माध्यम से टीईटी की तर्ज पर मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला किया है और इसके लिए पहले परीक्षा देनी होगी और उसमें उत्तीर्ण होने वाले को मदरसों में नियुक्ति दी जाएगी। इसके साथ ही मदरसा बोर्ड ने फैसला किया था कि मदरसों में छात्रों की संख्या कम होने पर अन्य मदरसों में शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:परिवार को बंधक बनाकर दो सगी बहनों से गैंगरेप व हत्या मामले में चार को फांसी, पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें: मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल पर बचपन में फूल बेचती थी सरिता, आज अमेरिका में दे रही अपने सपनों को उड़ान
Editor in Chief