Featuredदेश

मोबाइल चार्जिंग के दौरान अचानक आया हाई वोल्टेज करंट, एक दूसरे को बचाने के फेर में चिपक गए घर के तीन सदस्य, दो की दर्दनाक मौत

राजस्थान
बारां/स्वराज टुडे: खबर राजस्थान के बारां जिले से है, जहां एक बड़ी घटना घट गई है। मोबाइल चार्ज पर लगाने के दौरान अचानक हाई वोल्टेज करंट आने के कारण परिवार के तीन सदस्य चिपक गए।‌ जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। वहीं तीसरी बहुत बुरी हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है।‌

देवर को बचाने के चक्कर में चिपक गई भाभी

कस्बा थाना पुलिस ने बताया कि सानवाड़ा रोड पर रहने वाले धर्मेंद्र उसकी भाभी और उसके भाई के साथ यह घटना हुई है। धर्मेंद्र सवेरे अपना मोबाइल फोन चार्ज पर लगा रहा था। इस दौरान उसका भाई कपिल कमरे में मौजूद था। मोबाइल फोन चार्ज पर लगाते समय अचानक धर्मेंद्र को जोर का झटका लगा । धर्मेंद्र का भाई कपिल कुछ समझ नहीं सका । आनन फानन में उसने जैसे ही अपने भाई को संभाला वह भी करंट की चपेट में आ गया। उनकी आवाज सुनकर पास वाले कमरे में काम कर रही धर्मेंद्र की भाभी चांदनी भी दोनों देवरों को बचाने के चक्कर में चिपक गई ।

कुछ दिन पहले चांदनी के पति की हुई थी मौत

तीनों काफी देर तक इसी हालत में पड़े रहे। जब करंट खत्म हुआ तब कहीं जाकर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन तब तक कपिल और धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थी।‌ चांदनी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि परिवार अभी एक सदमें से उबरा भी नहीं था और एक महीने के भीतर ही परिवार को दोहरा आघात लगा है। दरअसल पिछले महीने ही चांदनी के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद से परिवार खुद को संभालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब एक साथ दो भाइयों की भी जान चली गई। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है ।

यह भी पढ़ें :  MP के पूर्व MLA का बेटा गुजरात में करता था चेन स्नेचिंग, प्रेमिका की जरूरतें पूरी करने बना अपराधी

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर अलका याग्निक को हुई है ये बीमारी, अब सुन नहीं पा रहीं, आप भी हो जाएं सावधान

यह भी पढ़ें: 15000 फीट की ऊंचाई, खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन; ITBP जवानों को मिली टूरिस्ट की लाश

यह भी पढ़ें: पसमांदा मुसलमानों को मिले 20 लाख आवास और 2.61 करोड़ राशन कार्ड, दो मुस्लिम नेताओं को भी बनाया MLC, फिर भी बीजेपी को नही मिला 1 % वोट, अब हो रहा उच्च स्तरीय मंथन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button