Featuredदेश

‘मुझे हिन्दू धर्म के बारे में गलत जानकारी दी गई थी’… मुस्लिम से सनातन धर्म अपनाने के बाद लड़की ने खोले चौंकाने वाले राज !

Spread the love

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती अपनी स्टोरी को शेयर करते हुए बताती है कि उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है. वीडियो में युवती खुलकर यह कहती है कि उसके परिवार समाज ने उसे हिंदू धर्म के बारे में गलत जानकारी दी थी, जिससे उसके मन में कई भ्रांतियां पैदा हो गई थीं. लेकिन जब उसने खुद हिंदू धर्म को समझा अपनाया, तो उसे सच्चाई का पता चला.

‘हमें बचपन से ही गलत जानकारी दी जाती थी’

वीडियो में युवती बताती है कि जब वह मुस्लिम थी, तो उसके आसपास के लोग खासकर उसकी सहेली, हिंदू धर्म हिंदू समाज के बारे में गलत धारणाएं बनाती थीं. वह कहती है, “मुझे बताया जाता था कि हिंदू लोग काफी नापाक होते हैं, वे सफाई का ध्यान नहीं रखते, वाशरूम जाने के बाद हाथ तक नहीं धोते. उनके घर में खाना तक नहीं खाना चाहिए, क्योंकि यह पाप माना जाता है.”

हालांकि, जब उसने हिंदू समाज के करीब जाकर देखा सनातन धर्म को समझा, तो उसे एहसास हुआ कि यह सारी बातें झूठी थीं. वह कहती है, “जब मैंने एक हिंदू लड़के से शादी की, तो मुझे सच्चाई का पता चला. यहां पर आने के बाद मेरी सोच पूरी तरह बदल गई. जो कुछ भी मुझे बताया गया था, वह सब गलत था.”

https://x.com/HPhobiaWatch/status/1895850020571898234?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1895850020571898234%7Ctwgr%5E64fd099b61e466f6c951cc2ba033e1f1c179e696%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस पर हजारों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कुछ लोग युवती के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे व्यक्तिगत निर्णय बताकर इस पर रिप्लाई करने से बच रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज के दौर में लोग अपने अनुभव के आधार पर खुद तय कर रहे हैं कि उन्हें किस धर्म को मानना है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हर धर्म खूबसूरत होता है सभी को अपनी मान्यताओं के अनुसार जीने का अधिकार है.”

यह भी पढ़ें :  उत्तर भारत के इन राज्यों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, अगले 5 दिनों में टूट सकता है हीटवेव कहर

कुछ लोग इस वीडियो को समाज में बदलाव का संकेत मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि धर्म परिवर्तन व्यक्तिगत आस्था का मामला होता है, जिस पर सार्वजनिक बहस नहीं होनी चाहिए.

धर्म परिवर्तन का विषय हमेशा से रहा है संवेदनशील

भारत में धर्म परिवर्तन हमेशा से एक संवेदनशील मुद्दा रहा है. इसे लेकर कई बार बहसें विवाद खड़े होते रहे हैं. हालांकि, भारतीय संविधान हर नागरिक को यह अधिकार देता है कि वह अपनी मर्जी से किसी भी धर्म को मान सकता है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़, वीडियो भी बनाया, आग-बबूला फडणवीस ने दिया ये आदेश

यह भी पढ़ें: पत्नी से परेशान पूर्व MLA के बेटे ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा- बेटी बचाना-पढ़ाना बंद करो

यह भी पढ़ें: बेरहमी से पीटा, हड्डियां तोड़ीं और चुन्नी से घोंटा गला; सूटकेस में कांग्रेस नेता की लाश मिलने से हड़कंप

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button