छत्तीसगढ़
कोरबा-करतला/स्वराज टुडे: दिनांक 16 जुलाई 2824 की रात्रि लगभग 20 बजे थाना करतला क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा का एक अव्यस्क बालक अपने भाइयों के साथ अंगार देखने गया और जमीन पर बैठ अंगार देख रहा था कि इसी बीच लगभग 21 बजे 7-8 बालको द्वारा अव्यस्क बालक को अंगार में धकेल भाग गए जिसे साथ गए उसके भाई अंगार से निकालकर घर ले गए जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला लाया गया ।आहत बालक को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल कोरबा भेजा गया जहां उपचार जारी तथा स्थिति बेहतर है ।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं कटघोरा मौके पर पहुंचे । घटना के संबंध में थाना करतला में हत्या के प्रयास संबंधी धारा 109 190 191 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर घटना में शामिल विधि से संघर्षरत सभी 8 बालकों को हिरासत में लिया गया तथा उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि का फॉर्म भरा कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है । गांव नोनबिर्रा में स्थिति सामान्य है ।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक या पेट्रोल कौनसा स्कूटर खरीदना रहेगा बेस्ट ? यहां जाने दोनों के फायदे और नुकसान फिर करे फैसला
यह भी पढ़ें: पति की प्रेमिका को पत्नी ने सिखाया ऐसा सब कि हिल गया पूरा इलाका, आप भी देखें वीडियो…
Editor in Chief