छत्तीसगढ़
धमतरी/स्वराज टुडे: कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेश मरकाम, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आंनद पाठक के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्प लाइन जिला समन्वयक नीलम साहू ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह स्कूल के बच्चे को सहज तरीके से जागरूक करने के लिए निम्नानुसार चर्चा कर जानकारी दिया प्रिय बच्चों सुनो तीन जरुरी बात अपनी रक्षा अपनी हाथ जब भी कोई भी व्यक्ति आपको ग़लत तरीके से छुए मतलब ऐसा सुना आपको अजीब और घिनौना लगे तो समझ लो कि खतरा है
ऐसी स्थिति में तीन काम करना है
1.मना करो तुरन्त उस व्यक्ति जोर से ना कहो…मना करो और रोको
2.दूर जाओ उस जगह से दूर जाओ किसी सुरक्षित जगह पर जाओ जहां और भी लोग हो,
3. जरूर बताओ जिस बड़े व्यक्ति पर भरोसा हो उसे यह बात जरूर बताओ,बच्चों के अधिकार, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी, कोई बच्चा को बाल मजदूरी कर रहा हो,कोई बच्चा को छोड़ व फेक दिया हो, भिक्षावृत्ति कर रहे हो,नशे में लिप्त हो,कोई बच्चा भीख मांग रहा हो, मोबाइल की लत से ग्रसित,कोई बच्चा को आश्रय की आवश्यकता हो जिसकी माता पिता नहीं हो ऐसे बच्चे की देखभाल एवं सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 24 घंटे चलने वाले आपातकालीन फोन कॉल सेवा हैं एक नंबर जो लाइका मन की जिंदगी बदल दीही, लाईका मन के मदद बर चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 पर अवश्य सूचना दे। इस कार्यक्रम में उपस्थित चाइल्ड हेल्प लाईन टीम मेम्बर मनीषा निषाद एच.एल.कुर्रे प्राचार्य , श्रीमति एस दुबे, सुरेश साहू, एवं बच्चे मौजूद रहे।
Editor in Chief